देखे एक्सलूसिव वीडियो
सारंगढ़/बरमकेला,
तहसीलदार बरमकेला सिद्धार्थ अनंत के द्वारा एक कांग्रेसी नेता नीलाबार नायक को उसके निजी दुकान मे घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। झाबड़ के रहने वाले नीलांबर नायक को लहूलुहान अवस्था में सरकारी हस्पताल बरमकेला ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने उनके साथ मारपीट किया है।
कांग्रेसी नेता के सिर पर गंभीर चोट आई है जिससे घायल कांग्रेसी नेता को आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती किया गया है
इस घटना से आक्रोश होकर युवा कांग्रेस ने बरमकेला के जनपद पंचायत के सामने चक्का जाम कर दिया है और दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने कि नारेबाजी किया जा रहा है।
बरमकेला थाना मे रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक एवं जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार समेत कांग्रेसी नेता बरमकेला थाना के सामने है।
विवादित तहसीलदार थाना के अंदर मौजूद एवं तहसीलदार के विरोध मे तमाम कांग्रेसी नेता थाना के सामने मौजूद है
मौके पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,कैलाश नायक, अरुण मलाकार जिलाध्यक्ष,किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष एव युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी थाना का किया घेराव
एडिसनल एसपी सारंगढ़ माहेश्वर नाग समेत पुरे जिला पुलिस अमला थाना मे मौजूद है।