बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ में अटल परिसर के शुभारंभ में दिखी जमकर गुटबाजी

बिलाईगढ़ में अटल परिसर के शुभारंभ में दिखी जमकर गुटबाजी

बिलाईगढ़ में अटल परिसर के शुभारंभ में दिखी जमकर गुटबाजी

बिलाईगढ़,
बिलाईगढ़ के कचहरी चौक के अटल परिसर में उद्घाटन में जमकर गुटबाजी देखने को मिली। उद्घाटन में नगर पंचायत उपाध्यक्ष नरेश देवांगन व बिलाईगढ़ विधानसभा के छाया विधायक डां.दिनेश लाल जांगड़े का नाम को फ्लेक्स व शिलालेख में दूर-दूर तक नहीं लगाया गया है जिससे साफ पता चलता है कि भाजपा की डबल सरकार की इंजन होने के बावजूद नगर पंचायत बिलाईगढ़ में गुटबाजी हावी है। उपाध्यक्ष एवं छाया विधायक का उपेक्षा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसी गुटबाजी के कारण विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था वही नगर पंचायत में पार्षदों के बहुमत होते हुए भी कांग्रेस का अध्यक्ष बन गया था। जिससे नगर पंचायत बिलाईगढ़ में गुटबाजी से इनकार नहीं किया जा सकता इसी तरह आने वाले नगर पंचायत विधायक और चुनाव में यही स्थिति रही तो नगर मे भाजपा अपनी कुर्सी बचाने में नाकाम हो सकती है

जब से बिलाईगढ़ नगर पंचायत में भाजपा की अध्यक्ष बना है तब से नगर पंचायत बिलाईगढ़ में खूब काम होने की चर्चा है पर इसका मायने कुछ और ही है अगर इसकी जांच सक्षम अधिकारी से किया जाए तो जांच रिपोर्ट आने के बाद भविष्य बताएगी। यहा पर रोड चौड़ीकरण की बात हो यह अटल परिसर की बात हो या नगर में बनी रोड की बात हो, इंदिरा नगर वासियों में खूब चर्चा की विषय बनी हुई है इसमें धांधली की बहुत बू-आ रही है जब से हमारी नगर पंचायत बिलाईगढ़ में नया सीएमओ सुशील कुमार चौधरी जी पदस्थ हुए हैं तब से नगर पंचायत कार्यालय का रास्ता में धूल जम गया है उन्होंने अपना निवास को ही अपना दफ्तर में बदल लिए हैं और कार्यालय आते ही नही है। इस बिन्दु पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर तथा एसडीएम महोदया को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button