
हस्ती पाईप बिझाकर सिंचाई करने पर हुए विवाद में दो पक्षो के बीच मारपीट
सरिया थाना के बरपाली गांव की घटना,
दोनो पक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के अर्न्तगत आने वाला सरिया थाना के बरपाली गांव में खेत में सिंचाई के लिये गांव की सड़क पर बिछाई गई हस्ती पाईप के कारण से दो पक्ष के बीच आपस मे मारपीट का मामला सामने आया है। एक दूसरे के खिलाफ किया गया शिकायत पर सरिया पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
सरिया थानार्न्तगत आने वाला बरपाली गांव का हरिशंकर पटेल ने सरिया थाना मे शिकायत दर्ज कराया कि वह खेती किसानी का काम करता हूं दिनांक 14/12/2022 के लगभग 03/00 बजे दोपहर में हरिशंकर बोर का पानी टमाटर बाडी में बोर हस्ती पाईप से सिचांई कर रहा था तभी तेजराम पटेल ने मोटर सायकल को बोर हस्ती पाईप के उपर चढा दिया जिससे पाईप फट गया। मेरे द्वारा ऐसा करने का कारण पूछने परर झगडा विवाद करने लगा उसके बाद हरिशंकर घर आ गया लगभग 03/15 बजे तेजराम पटेल एवं हेमंत पटेल पुन: हरिशंकर के घर के पास आकर गली में मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर रहे थे वही पर तेजराम पटेल ने हरिशंकर को डंडा से मारपीट किया तथा हेमंत पटेल ने डंडा से मोटर सायकल को तोड फोड किया है तथा दोनो ने जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सरिया थाना में आरोपी तेजराम और हेमंत पर भादवि 294,323,34,427, 506(B) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वही तेजराम पटेल ने सरिया थाना मे शिकायत किया कि वह खेती किसानी का काम करता हूं दिनांक 14/12/2022 के दोपहर 03/00 बजे मोटर सायकल में मक्का तोडने खेत गया था खेत से मक्का तोड कर वापस आ रहा था तो डिपा बोर के पास हरिशंकर पटेल खडा था वह पाईप से टमाटर बाडी में पानी सिचांई कर रहा था तब मुझे बोला मेरे पाईप में कैसे मोटर सायकल को पार करोगे तब उसने अपने मोटर सायकल को पाईप उपर से पार किया तो हरिशंकर ने अश्लील गाली गलौज करने लगा। तथा तेजराम के मोटर सायकल को फावडा से मारकर तोड फोड कर दिया है। सरिया पुलिस ने तेजराम की शिकायत पर हरिशंकर पर भादवि 294, 427 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।