
मानिकपुर में क्लोरीनेटर रूम से डेढ़ एच.पी.का मोनो ब्लाक पंप की चोरी
सारंगढ़ पुलिस ने किया मामला दर्ज,
सारंगढ़,
जलजीवन मिशन के तहत मानिकपुर में नया बन रहे पानी टंकी के नीचे मोना ब्लाक पंप को अज्ञात चोरो ने पार कर दिया। ठेकेदार जयप्रकाश राठौर के रिर्पोट पर सारंगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जय प्रकाश राठौर पिता राम कुमार राठौर (32 वर्ष) गैलेक्सी डिलक्स अपार्टमेंट गोविंदनगर सिरगिट्टी बिलासपुर का निवासी है तथा रानीसागर सारंगढ मे निवास करता है तथा मानिकपुर ग्राम में चल रहे जल जीवन मिशन का काम का ठेकेदारी कर रहा है,जिसके अंतर्गत जयप्रकाश ने नया पानी टंकी के नीचे निर्मित क्लोरीनेटर रूम मे 2 नग मोनो ब्लाक पंप स्थापित किया था। दिनांक 08.12.2022 के शाम 05:00 बजे काम बंद कर रानीसागर सारंगढ आ गया था सुबह जाकर देखा तो क्लोरीनेटर रूम से 1.5 HP मोनो ब्लाक पंप को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। जयप्रकाश राठौर ने मानिकपुर के निवासी भुनेश्वर पटेल पर शक जताया है । सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने जयप्रकाश राठौर की आवेदन पर धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।