जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़बिलाईगढ़

धर्मपरिवर्तन का खेल प्रत्येक स्तर पर- प्रियदर्शिनी दिव्य

धर्मपरिवर्तन का खेल प्रत्येक स्तर पर- प्रियदर्शिनी दिव्य

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला सह संयोजक श्रीमती प्रियदर्शिनी दिव्य ने प्रेस के माध्यम से एक संवेदनशील विषय पर अपनी बात रखी। श्रीमती दिव्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस कांग्रेस सरकार के दौरान सबसे ज्यादा धर्मांतरण संबंधी शिकायतें देखने सुनने को मिलती रही हैं नित नए नए तरीकों के द्वारा ब्रेन वॉश किया जाता रहा है। इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन गेम से किशोर के धर्म परिवर्तन के मामले ने पुरे भारत के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। इस मामले में गाजियाबाद से मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। ऑनलाइन गेम के जरिए झांसा देकर किशोर का धर्म परिवर्तन कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आयोग ने ऑनलाइन गेमिंग फोर्टनाइट व इंस्टेंट प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड के आईटी मंत्रालय को पत्र लिखकर प्लेटफॉर्म मैसेजिंग खिलाफ जांच की मांग की है। इस मामले में धर्म विशेष के संदर्भ में युवक को धर्म से संबंधित लाइनें बोलने कहा था कि लाईनों को पढ़ोगे तो ऑनलाइन गेम जीतोगे। एनसीपीसीआर का कहना है कि किशोर को गेमिंग प्लेटफॉर्म फोर्टनाइट से फुसलाया गया। यह एक संवेदनशील विषय है जिसपर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग कार्यवाही कर रहा है। छत्तीसगढ़ में भी भोले भाले आदिवासियों को बहलाने फुसलाने का कार्य जोरों से चल रहा है। पालकों को अपने पाल्यों द्वारा किये जाने वाले मोबाईल के गतिविधियों पर नजर रखने की भी आवश्यकता है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा की कद्ावर नेत्री प्रियदर्शिनी दिव्य के द्वारा कही गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button