
सारंगढ़ : न्यायालय परिसर से मोटर सायकल हुआ पार
अधिवक्ता अर्जुन स्वर्णकार का मोटर सायकल हुआ चोरी
सारंगढ़,
सारंगढ़ के अतिरिक्त जिला न्यायालय परिसर में प्रतिदिन की भांति अपना मोटर सायकल को लॉक करके न्यायलीन कार्य करने गये अधिवक्ता अर्जुन स्वर्णकार के दुपहिया वाहन को अज्ञात चोरो ने पार कर दिया। न्यायालय जैसे सुरक्षित स्थान पर मोटर सायकल का लॉक तोड़कर चोरी करने से चोरो के बुलंद हौंसले की जानकारी मिल रही है। अधिवक्ता अर्जुन स्वर्णकार के शिकायत पर सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन लाल स्वर्णकार, अधिवक्ता सारंगढ़ प्रत्येक दिवस की भांति अपने मोटर सायकल स्पलेंडर प्लस क्रमाक सी. जी. 11 बी सी 3170 से आज दिनांक 09-12-2022 दिन शुक्रवार को लगभग 12.00 बजे दोपहर को अपने न्यायालयीन कार्य से अतिरिक्त जिला न्यायालय परिषर सिविल न्यायालय परिसर गया था और अपने उपरोक्त वाहन को न्यायालय परिषर में लाक लगाकर अपने न्यायालयीन कार्य में व्यस्त हो गया था । दोपहर 2.00 बजे लंच छुट्टी में प्रार्थी जब अपने घर खाना खाने वास्ते अपने वाहन रखे स्थल पर गया तो उनका वाहन वहां पर नहीं था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन को चोरी कर ले जाया गया था समस्त न्यायालय परिसर तथा आसपास के होटलों में भी जाकर देखा गया किन्तु वाहन अथवा चोर का कोई पता नहीं चल सका है । अधिवक्ता अर्जुन स्वर्णकार का वाहन उसके साले श्री रमेश कुमार सोनी पिता भागवत प्रसाद सोनी निवासी बाराद्वार के नाम पंजीकृत है । सारंगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।