
देवरी पिकनिक स्पॉट में हादसा हुआ, नहाते वक्त डूबा युवक, हुई मौत, अपने 5 दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने
जांजगीर,
पंतोरा क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट में फिर हादसा हुआ है और युवक की मौत हो गई है. हसदेव नदी में नहाते वक्त युवक डूब गया और कुछ देर में उसकी लाश भी मिल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पंतोरा पुलिस पहुंची और जांच कर रही है. देवरी पिकनिक स्पॉट में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
दरअसल, जांजगीर क्षेत्र के बनारी गांव का युवक सप्रज्ञा पांडेय, अपने अन्य 5 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. यहां वह हसदेव नदी में युवक सप्रज्ञा पांडेय नहाने गया था और गहराई में जाने से डूब गया. फिर कुछ देर बाद युवक का शव मिला. घटना की जानकारी परिजन को दी गई, फिर वे मौके पर पहुंचे. पिकनिक स्पॉट में युवक की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं।