
बैंक में गिरवी रखी जमीन का सौदा कर ठग लिए 11 करोड़ 50 लाख… उद्योगपति पिता और दो पुत्र गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस….

रायपुर. राजधानी के कारोबारी के साथ जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर 11.50 करोड़ रुपए ठगी हुई है. कारोबारी ने एक फैक्ट्री मालिक से औद्योगिक क्षेत्र उरला में स्थित उसकी 55 एकड़ जमीन को 23 करोड़ रुपए में खरीदने का सौदा किया था. एडवांस के तौर पर आधी रकम 11.50 करोड़ रुपए दी गई. जमीन की रजिस्ट्री होने वाली थी, तभी पता चला कि जमीन बैंक में बंधक है. उसी जमीन को गिरवी रखकर कारोबारी ने व्यापार के लिए करोड़ों का कर्ज लिया था, जिसे अब तक चुकाया नहीं गया है. कारोबारी को जब ठगी की जानकारी मिली तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
कारोबारी विकास गोयल ने पुलिस को बताया कि उसका संभव ट्यूब प्रा.लि. का कार्यालय अनुपम गार्डन के पास है. साल 2023 में हाइटेक एब्रेसिव्स प्रा. लि. कंपनी के डायरेक्टर से जमीन का सौदा हुआ था. इस कंपनी में नारायण प्रसाद टेकरीवाल, लक्ष्मीचंद गुरवानी, पंकज टेकरीवाल, विनोद बाजोरिया, राघवेंद्र चंद सिन्हा, सेजल राठौर, शकुंतला देवी, रोहित घृतलहरे, निशा अग्रवाल, नीना जैन, नीता मस्कारा, प्रीतम टेकरीवाल सहित अन्य लोग डायरेक्टर हैं. कंपनी की उरला में 55 एकड़ से अधिक जमीन है,
जहां पहले फैक्ट्री संचालित थी, जो बाद में बंद हो गई. इसी जमीन को बेचने के नाम पर 23 करोड़ रुपए में सौदा किया. उसने कंपनी के डायरेक्टरों को 11.50 करोड़ रुपए एडवांस दिए. रजिस्ट्री से पहले जानकारी मिली कि जमीन बैंक में बंधक है और कंपनी पर करोड़ों रुपए का कर्ज है. इसके बाद मैंने सौदा रद्द कर अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन आरोपियों ने गुमराह करना शुरू कर दिया. पैसा नहीं लौटाने पर मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले में 70 साल के नारायण टेकरीवाल और उनके बेटे पंकज टेकरीवाल और प्रीतम टेकरीवाल के खिलाफ 318 (4), 338, 336(3) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. फ्रॉड करने वाले तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.



