जनपद क्षेत्र क्रमांक 24 से सदस्य पद हेतु विजय विक्की पटेल नें अपना नामांकन किया दाखिल। सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र की जनता रहीं उपस्थित
सारंगढ़ – पूरे प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए विगुल बज चुका है तीन चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होंगे जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक है इसी बीच जनपद पंचायत सारंगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 24 से विजय विक्की पटेल नें अपने दावेदारी प्रस्तुत करते हुए आज दिनांक 28 जनवरी 2025 को क्षेत्र की जनता के साथ अपना नामांकन तहसील आफिस में जमा कर दिया है।
जनपद चुनाव में भाग्य आजमा रहे विजय विक्की पटेल का जीवन परिचय कुछ इस प्रकार है।
नाम – विजय विक्की पटेल
पिता – स्व. रामेश्वर पटेल।
शिक्षा – स्नातक (बी.ए. फाइनल)
ग्राम – छातादेई, पोस्ट – अमलीपाली ब, तहसील – सारंगढ, जिला – सारंगढ-बिलाईगढ़।
सामाजिक दायित्व – केंद्रीय युवा संयोजक अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति।
राजनैतिक अनुभव – जनपद पंचायत सारंगढ़ में सबसे कम उम्र (26 वर्ष) का युवा सरपंच (ग्राम पंचायत छातादेई)।
निर्वाचित युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़।
वहीं इनके जनपद क्षेत्र के अंतर्गत लगभग दर्जन ग्राम कपरतुंगा, रोहिनापाली, अमलीपाली, तेंदुआ, पाकरडीह, छीचपानी, छातादेई, सेमरापाली, झलमला, गोड़ा, बघनपुर, खरवानी छोटे एवं बनहर आते है। विक्की पटेल नें सरपंच के रूप में अनेक विकास कार्य तो किया ही है साथ ही क्षेत्र में भी विकास कार्य करने हेतु अपनी अग्रणी भूमिका निभाने की कोशिश की है। शक्ति बाजार से लेकर सालर मुख्यमार्ग तक की सड़क जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी थी उसमे विक्की नें क्षेत्र के जनता के अवगमन में परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए स्वयं के व्यय से मुरुम बिछवाया था जिससे क्षेत्र की जनता की को आवागमन हेतु असुविधा नहीं हो रहीं थी तथा लगातार सड़क को बनवाने हेतु मुख्यमंत्री एवं विधायक को मांगपत्र सौंपकर ध्यान आकर्षित कराते रहे एवं आज उसी का परिणाम है की शक्ति बाजार से लेकर सालर मुख्य मार्ग तक की सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। विजय विक्की पटेल युवा होने के नाते युवाओं के लोकप्रिय तो है हीं साथ में क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद भी उनके साथ भरपूर है।
धार्मिक क्षेत्रो में भी विक्की की काफ़ी दिलचस्पी है क्षेत्र में सावन माह में मकरकुंड छातादेई से स्वयंभू शिवलिंग गोड़ा तक भव्य काँवड़ यात्रा विजय विक्की पटेल के नेतृत्व में क्षेत्र में पहेली बार निकाला गया साथ हीं रामनवमी के अवसर पर भी शक्ति बाजार से राम मंदिर बनहर तक निकाली गयी।
विक्की युवा होने के नाते लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहते है एवं हऱ वर्ग के लोगो के साथ उनका अच्छा संबंध है जिसका लाभ उनको चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा जिसका प्रमाण आज के नामांकन रैली में भी दिखने को मिला है जिसमें क्षेत्र भर के सैकड़ो युवा, वरिष्ठ जन एवं जनता नें उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद एवं प्यार बनाने पहुंची।