
रायगढ़ के प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों ने संजीवनी 108 चालक पर किया जानलेवा हमला…

रायगढ़। बीती रात चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की गंभीर घटना सामने आई है। जहां धंधा चौपट होने की बात को लेकर दो प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों ने 108 वाहन के चालक पर हमला कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। पीड़ति गिरजा शंकर लहरे 5 साल से रायगढ़ में रहकर 108 वाहन चलाता है।
रविवार की रात आरएल हॉस्पिटल द्वारा आयोजित एक निजी पार्टी में मेडिकल कॉलेज के आगे गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर गिरजा का प्राइवेट एम्बुलेंस चालक अब्दुल अंसारी और सय्यद अंसारी से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की सय्यद ने गिरजा के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया,

जिससे गिरजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में घायल को अस्पताल पहुचाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए घायल चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ति गिरजा शंकर ने बताया कि वह कार्यक्रम से खाना खाकर बाहर आया तभी अब्दुल और सय्यद दोनों इसके पास आए और इसे बहुत मरीजों को निशुल्क एम्स,
मेकाहारा और डीकेएस हॉस्पिटल लेके जाता है, इससे हमारा धंधा मार खा रहा कहते हुए जमीन पर पटक दिए। इसके बाद सय्यद अपने पास रखे चाकू को इसके गले में अड़ा कर काटने का प्रयास किया तो ये गला को हटा दिया। जिससे चाकू सीधे इसके कान के पास लगा और कट गया। गिरजा की माने तो वह गला नहीं हटाता तो शायद उसकी जान चली जाती।



