राज्य

सरायपाली : रस्सी से चारों हाथ पैर को बांधकर मांगने लगे पैसे, नही देने पर जान से मारने की धमकी देकर की मारपीट.

सरायपाली : रस्सी से चारों हाथ पैर को बांधकर मांगने लगे पैसे, नही देने पर जान से मारने की धमकी देकर की मारपीट.

सरायपाली : रस्सी से चारों हाथ पैर को बांधकर मांगने लगे पैसे, नही देने पर जान से मारने की धमकी देकर की मारपीट.

सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल न्युज / एसटीडी न्युज सरायपाली,
सरायपाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ एक व्यक्ति का रास्ता रोक कर जबरन मोटर सायकल में बिठाकर ले जाकर बंधक बनाकर उधारी पैसे की मांग कर गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार बोदापाली निवासी शिवराज बरिहा 2 मार्च 2025 को गांव के नेहरू पटेल के ट्रेक्टर में गांव के मोहन सिदार, घासीराम सिदार को बैठाकर कोयला लेने समलेश्वरी तेल मिल जामबहलीन मंदिर के पास झिलमिला गया हुआ था. इसके बाद उसने 3 मार्च 2025 को अपने पिता को फोन कर बताया कि मैं टेक्ट्रर को लेकर लेवर के साथ मिल में जा रहा था उसी समय हेमंत प्रजापति व उसका छोटा लड़का मुझे रोक कर बोले कि ट्रेक्टर को रोक आगे मत बढ़ा तेरा पिता जी मेरे से 20000 रूपये काम करने के लिए एडवांस लिया है,

अभी तक नही दिया है. जिसपर शिवराज ने आपका पूरा पैसा का काम कर दिये हैं बोला तो, वह पूरे पैसे का काम नही किये हो मेरा पैसा वापस करो कहकर ट्रेक्टर से शिवराज को नीचे उतारकर मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगे एवं हेमंत अपने बड़े लड़के को बुलाकर हेमंत ने दोनो लड़को के साथ अपने मोटर सायकल में बीच में शिवराज को जबरदस्ती बैठाकर कुटेला इंटा भट्ठा ले गये और वहां पर उसे प्लास्टिक रस्सी से चारों हाथ पैर को बांधकर रखे, और कहने लगा जब तक तुम हमारा पैसा नही दोगे तब तक तेरे को जाने नही देंगे कहकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे. तब शिवराज का पिता इंट भट्ठा कुटेला पहुंचकर अपने लड़के को छुड़ाकर लाया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपे के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 119(1)- BNS, 126(2)-BNS, 127(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में
लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button