
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 में भाजपा नेता मनोहर पटेल और भाजपा नेत्री श्रीमती
हेमकुंवर चौहान में मुकाबला
सारंगढ़ टाईम्स/बरमकेला,
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 में भारतीय जनता पार्टी के दो प्रमुख नेताओं के आमने-सामने चुनावी मैदान में उतरने से पार्टी के अंदर ही गहमागहमी बढ़ गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता पुनीत राम चौहान ने अपनी धर्मपत्नी हेमकुंवर चौहान को प्रत्याशी बनाया है, जिन्हें ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह मिला है। वहीं, वर्तमान मंडल अध्यक्ष मनोहर पटेल भी इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें बरगद का पेड़ चुनाव चिन्ह मिला है। दोनों ही नेता पार्टी के प्रभावशाली चेहरे हैं, लेकिन एक ही क्षेत्र से अलग-अलग चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरने से कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों प्रत्याशी किस रणनीति के तहत चुनाव प्रचार करेंगे और क्षेत्र के मतदाता किसे समर्थन देंगे। इस आंतरिक कलह पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि जब भाजपा अपने ही नेताओं के बीच एकता नहीं बना पा रही है, तो जनता उनका कितना विश्वास करेगी? अब देखना यह होगा कि इस मुकाबले में जीत किसके हाथ लगती है और पार्टी के अंदरूनी मतभेदों का चुनाव परिणाम पर क्या असर पड़ता है।