
सारंगढ़ में सड़कों की हालत को लेकर विचार आमंत्रित

सारंगढ़ टाईम्स.
सारंगढ़ अंचल में सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है , उम्मीद थी कि बरसात के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू होगा और अधूरे काम पुनः प्रारंभ होंगे, लेकिन जिस प्रकार से काम में ढिलाई दिख रही है उससे उम्मीद बहुत ही कम है कि आने वाली साल भर के भीतर अंचल के सड़कों की हालत सुधार पाएगी. आप भी यदि अंचल की सड़कों को लेकर अपने विचार साझा करना चाहते हैं तो सारंगढ़ टाईम्स डिजिटल के 7987698600 में अपने विचार वीडियो संदेश अथवा लेख के माध्यम से अपने पदनाम के साथ प्रेषित कर सकते हैं. जिसे आने वाले अंक में स्थान भी दिया जाएगा.
सारंगढ़ अंचल में सर्वश्रेष्ठ फैमिली रेस्टोरेंट
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था















