
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 127वें एपिसोड में रायपुर निवासी इंजीनियर कपिल शर्मा के बेंगलुरु शहर के झीलों को नया जीवन देने के अभियान की तारीफ की है. उन्होंने बताया कि कपिल की टीम ने बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में 40 कुओं और छह झीलों का कायाकल्प किया है. खास बात यह है कि उन्होंने अपने इस मिशन में निगमों और स्थानीय लोगों को भी शामिल किया है.
रायपुर के निवासी कपिल शर्मा Say Trees के संस्थापक है. Say Trees की यात्रा 2007 में बेंगलुरु में कुछ छोटे प्रसारक, स्वयंसेवी पौधारोपण अभियानों से शुरू हुई. जमीन से जुड़े स्वयंसेवी कार्यक्रम के रूप में हुई शुरुआत अब पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक अग्रणी आंदोलन बन गया है, जो 13 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में प्रकृति आधारित समाधान को बढ़ावा दे रहा है.
सारंगढ़ अंचल में सर्वश्रेष्ठ फैमिली रेस्टोरेंट
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था















