जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला : पति के साथ बेटी घर जा महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

ट्रक ने पीछे से ठोकर लगने से दो पहिया से गिरे दम्पत्ति, महिला को ट्रक ने ली चपेट में

बरमकेला.शुक्रवार देर शाम को सुपर एक्सल वाहन में सवार होकर पति पत्नी अपनी बेटी से मिलने निकले थे लेकिन उसके पहले बरमकेला पहुंचते ही पीछे से आ रही ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगते दम्पत्ति सड़क पर गिर ग ए और इतने में घटनाकारित ट्रक ने महिला को रौंदते हुए निकल गई। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई वही पति घायल हो गया। इस घटना की जानकारी बरमकेला पुलिस को मिली तो तत्काल मृतिका व घायल को सरकारी अस्पताल जाकर भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के नौघटा निवासी लक्ष्मीन भैना उम्र 58 वर्ष अपने पति कपूर भैना के सुपर एक्सल से बिलाईगढ (ब) स्थित बेटी घर जा रहे थे । वे दोनों बरमकेला के प्रेम प्रोव्हीजन के पास पहुंचे ही थे पीछे से आ रही ट्रक क्र. सी जी 13 एल 5824 ने जोरदार ठोकर मारकर गिरा दिया इससे महिला ट्रक के पहिए के चपेट आ गई और मौत हो गई। जबकि उसके पति के हाथ पैर को चोट आई है। घटना पर बरमकेला पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर फरार है ‌।

न सहायता राशि मिली और न ही वाहन मालिक आया

परिजनों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद बरमकेला पुलिस ने परिजनों का इंतजार किए बगैर दोनों को अस्पताल भर्ती करा दिया गया और न ही सहायता राशि दिलाई गई। ट्रक मालिक का पता चलने के बाद भी उनके तरफ से मदद दिलवाया गया। घटना के बाद कोई हंगामा न‌ हो । पुलिस जानबूझकर सर्तकता बरती। विवेचना अधिकारी प्रेमशंकर देवता ने इस आरोप को गलत बताया और उनका कहना है कि सहायता राशि के लिए तहसीलदार से सम्पर्क नहीं हो पाया। परिजन चाहे डेथ सर्टिफिकेट लेकर सहायता राशि की मांग कर सकते हैं।

पुत्र की विवाह की तैयारीयां चल रहा था

घटना के बाद शनिवार को महिला की पीएम कराकर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में भाग लेने पति भी अस्पताल से छुट्टी कराकर पहुंचा था। वही सबसे छोटे पुत्र की विवाह की तैयारियां चल रही थीं। अब परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button