जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ के रायगढ़ रोड स्थित ई कार्ट कोरियर कंपनी में चोरों ने किया हाँथ साफ लगभग 2 लाख रुपए से अधिक की हुई चोरी….

सारंगढ़ के रायगढ़ रोड स्थित ई कार्ट कोरियर कंपनी में चोरों ने किया हाँथ साफ लगभग 2 लाख रुपए से अधिक की हुई चोरी....

सारंगढ़ के रायगढ़ रोड स्थित ई कार्ट कोरियर कंपनी में चोरों ने किया हाँथ साफ लगभग 2 लाख रुपए से अधिक की हुई चोरी….

सारंगढ़ टाइम्स
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के रायगढ़ रोड स्थित एक प्राईंवेट कोरियर कंपनी में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया और लगभग ₹225000 से अधिक की नगद राशि चोरी करके ले गए बताया जा रहा है कि उक्त राशि लॉकर के अंदर थी किंतु चोर लॉकर को ही उखाड़ कर ले गए वहीं बहुत से ग्राहकों का सामान जो की वितरण होने के लिए उक्त गोदाम में रखा था उन सभी को भी चोरी कर लिया गया

इस घटना के बाद प्राइवेट कोरियर कंपनी वालों ने जहां थाने में सूचना दी तो वहीं इससे मामले में फिर भी दर्ज किया जाना है।गौर करने योग्य बात है कि उक्त कोरियर कंपनी का ऑफिस सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के भीतर आता है और यहां पर प्रतिदिन कंपनी के दर्जनों लड़के कार्य करते हैं और प्रतिदिन फ्लिपकार्ट कंपनी के सामानों की आपूर्ति इन लड़कों के द्वारा की जाती है।

फ्लिपकार्ट की ईकार्ट कंपनी का काम सारंगढ़ अंचल में कंपनी से आए हुए सामानों की आपूर्ति करना है जिसे लेकर के प्रतिदिन की भांति आज भी बरमकेला से गाड़ी सामान भरकर यहां पहुंची और आने के बाद उसके ड्राइवर ने देखा कि यहां पर शटर का ताला खुला हुआ है तो उसने फोन करके कर्मचारियों को जानकारी प्रदान की जिसके बाद कर्मचारी हरकत में आए और आखरी में यह देखकर दंग रह गए कि लॉकर को भी पूरी तरह से उखाड़ लिया गया था जिसके बाद कर्मचारियों ने थाने में सूचना प्रदान की इस मामले में प्राथमिक सूचना दी गई है किंतु अभी तक किसी प्रकार से किसी अज्ञात के ऊपर या नामजद मामला दर्ज नहीं हुआ है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button