खुल गया खुल गया सहस्त्र अकादमी पूर्णतः निःशुल्क कोचिंन आपके शहर सारंगढ़
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री माननीय श्री विष्णु देव के दूरदर्शी विचार और उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी के निर्देश के अनुसार सारंगढ़ में भी सहस्त्र foundation बिलासपुर द्वारा संचालित सहस्त्र अकैडमी का उदघाटन गत शुक्रवार 13 सितंबर को हो गया है।
यह कक्षाएं जिला मुख्यालय के पटेल भवन किसान राइस मिल के सामने प्रतापगंज में संचालित हो रही है।
सारंगढ़ जिला में केंद्र और राज्य स्तर की परीक्षाओं के की निः शुल्क तैयारी के उद्देश्य को पूर्ति करती हुई संस्था है।
मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग सहायता योजना के द्वारा सैकड़ों छात्र लाभान्वित होंगे ऐसी आशा है। जिला मुख्यालय में 50 Aspirants की बैच बनाकर क्लासेज शुरू किया जा चुका है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि SAGES प्राचार्य श्री सुदीप्त प्रधान जी, व्याख्याता श्री गजेंद्र चौहान जी और भरत देवांगन जी की उपस्थिति रही।
विदित हो कि पूर्व में संस्था द्वारा ज़िला स्तरीय ऑफलाइन मेगा टेस्ट आयोजित कराया गया था , जिसमें 5 तहसीलों में 5 केंद्र बनाए गए थे ,सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के बाद प्रधान सर एवम चौहान सर, तथा भरत देवांगन जी द्वारा प्रेरणा से भरे वक्तव्य दिया गया, जिसमें सभी के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत और लगन की बात कही गई।
सहस्त्र सारंगढ़ टीम के प्रमुख श्री उदित नारायण चौहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और शासन, प्रशासन से फ्री क्लासेज हेतु सहयोग प्राप्ति की बात कही गई।
उद्घाटन कार्यक्रम में सेजेस प्राचार्य, गजेंद्र सर, देवांगन सर, देवाशीष चौहान सर , इमरान सर, मनीष चौहान , किशन पटेल, पिंटू पटेल, दुर्गा प्रसाद, दिलेश, ज्ञानी,, राहुल, मीना चौहान, गोपी जायसवाल, श्रीतिका, संगीता आदि छात्र उपस्थित थे और सभी का सहयोग रहा।