
CG. अविवाहित युवती ने शिशु को दिया जन्म, कुछ देर बाद मौत…
कोरबा. जिला अस्पताल में भी एक हृदयविदारक मामला सामने आया। मोरगा चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक अविवाहित युवती ने जिला अस्पताल में शिशु को जन्म दिया, लेकिन शिशु ने जन्म के बाद दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल जिला अस्पताल चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने युवती का बयान दर्ज किया। अविवाहित युवती कोरबा में कोचिंग की तैयारी के लिए किराए के मकान में रहती थी। युवती ने आरोप लगाया कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया, जिसके कारण वह गर्भवती हुई।
तीनों घटनाओं ने शहर में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। एक तरफ नवजात शिशुओं की लगातार हो रही मौतों ने स्वास्थ्य तंत्र और सामाजिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए हैं, तो दूसरी तरफ नाबालिग व अविवाहित लड़कियों के मामलों ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है। वहीं आम लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए समाज और प्रशासन दोनों को गंभीरता से पहल करनी होगी।