
घर घर जाकर जेवर साफ करने के बहाने, नकली जेवर
देकर ठगी, दो ठग आए पुलिस की गिरफ्त में, भेजा
गया जेल
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/जशपुर,
थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.05.25 को ग्राम कुसुमताल थाना कांसाबेल निवासी 59 वर्षीय प्रार्थिया अहलादी तिग्गा पति रुबेन तिग्गा ने थाने में रिपोर्ट
दर्ज कराया था कि उक्त दिनांक को मोटर साइकल में दो व्यक्ति, उसके घर आए, और बोले वे सोने, चांदी व पीतल को साफ करने वाले केमिकल कंपनी का प्रचार करते है, उनके द्वारा प्रार्थिया के सोना, चांदी इत्यादि को साफ कर दिया जाएगा, जिसका उन्हें कोई रुपए देने की आवश्यकता नहीं है, जिस पर पहले प्रार्थिया की बहु ने सोने की टॉप्स को आरोपियों से साफ कराया गया, जिसे आरोपियों के द्वारा साफ कर लौटा दिया गया, जिसे देखकर प्रार्थिया ने भी अपना सोने का एक जोड़ी टॉप्स व दो तोला वजनी सोने की चेन को आरोपियों को साफ करने हेतु दे दिया गया, जिनके द्वारा केमिकल से साफ करने के दौरान, एक प्लास्टिक की पन्नी में बांध कर प्रार्थिया को वापस किया गया, और बाद में खोलकर देखेंगे कहते हुए,
हड़बड़ाकर मोटर साइकल में बैठ कर वापस चले गए, प्रार्थिया को संदेह होने पर जब वह प्लास्टिक की पन्नी को खोलकर देखी तो, उसमें प्रार्थिया के सोने की जेवर की जगह, एक छोटी मोटी की माला थी, इस प्रकार आरोपियों के द्वारा सफाई के नाम पर प्रार्थिया के जेवर को बदलकर ठगी की गई है। रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में बी एन एस की धारा 318(4),3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। इसी प्रकार की घटना एक माह पूर्व थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पतराटोली में हुई थी, जिसमे भी पुलिस
के द्वारा आरोपियों की पातासाजी की जा रही थी, थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.04.25 को ग्राम पतराटोली थाना दुलदुला क्षेत्र अंतर्गत, प्रार्थी अनिल कुमार चौधरी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर उसकी पत्नी एवं भाभी
को बोले ,कि वे मंगलसूत्र में मोती गूथने का काम करते हैं तथा सोने चांदी के जेवर को पाउडर से सफाई कर चमका देते हैं, जिस पर प्रार्थी की पत्नी व भाभी के द्वारा दोनों आरोपियों से पहले मंगलसूत्र, में मोती गुथवाया गया,
उसके बाद आरोपियों के कहने पर दो चांदी की बिछिया, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने का ढोलना, व सोने की जितिया को सफाई करने के लिए दिए, जिन्हें आरोपियों ने प्लास्टिक पाउच में पावडर के साथ डाल दिए, फिर एक आरोपी उनसे इधर उधर की बात करते हुए, ध्यान भटकाने लगा, और दूसरा व्यक्ति जेवर डाले गए पाउच में हेराफेरी कर, दूसरा पाउच देकर चला गया, प्रार्थी की पत्नी व भाभी के द्वारा जब पाउच को खोलकर देखा गया तो उसमें डब्लिकेट अंगूठी व बिछिया मिला , इस प्रकार उनसे
जेवर साफ करने के नाम से धोखाधड़ी की गई है, रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 318(4),3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया जाकर, आरोपियों की पता साजी की जा रही थी। कुनकुरी में पदस्त प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे कुनकुरी थाने में दर्ज किसी शिकायत की जांच के लिए ग्राम जोकारी गए थे, इसी दौरान शिकायत आवेदक का पता पूछने के लिए, एक घर के बाहर मोटर साइकल लेकर खड़े एक व्यक्ति से शिकायत आवेदक के घर का पता पूछने पर, वह व्यक्ति बताया कि, वो बाहर से आया है, ग्राम जोकारी के लोगों के संबंध में उसे जानकारी नहीं है, किसी और से पूछ ले, उस व्यक्ति के बातचीत के लहजे से प्र0 आरक्षक0 रामानुजम पांडे को उसके बाहरी होने का अंदेशा हुआ , चूंकि वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा अवैध अप्रवासियों की जांच हेतु संदिग्धों की दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है , उसी के मद्देनजर रामानुजम पांडे के द्वारा उस व्यक्ति पर संदेह करते हुए पूछा गया, कि तुम लोग कहां के रहने वाले हो, और कितने लोग हो, और क्या काम से आए हो, जिस पर उसने बताया कि वे दो व्यक्ति है, जो कि बिहार भागलपुर के रहने वाले हैं, और घूम घूम कर तांबा पीतल का बर्तन साफ करते है, जिस पर रामानुजम पांडे के द्वारा दूसरे व्यक्ति के बारे में पूछने पर, बताया कि वह इस घर के अंदर है और तांबा, पीतल का बर्तन साफ कर रहा है, जिस पर रामानुजम पांडे उक्त मकान में घुसे तो देखा कि मकान एक रिटायर्ड सब इंजीनियर भगत जी का है, घर में वह और उनके पैरालाइज पत्नी ही थी, और घर के आंगन में तांबे व पीतल के बर्तन को एक व्यक्ति पावडर से साफ कर रहा था,
जिस पर रामानुजम पांडे के द्वारा दोनो संदिग्धों से थाना कुनकुरी में मुसाफिर दर्ज करने की जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने नहीं दर्ज कराना बताया व दस्तावेज की मांग करने प, दस्तावेज जशपुर में भूल जाना बताए , जिस पर प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे को उक्त दोनों व्यक्तियों के ऊपर संदेह होने पर उन्हें कुनकुरी थाना लाया गया, थाने लाकर जब पुलिस के द्वारा थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पतराटोली व थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुसुमताल में सोना चांदी बर्तन साफ करने के नाम पर ठगी के मामले के संबंध थानों कांसाबेल व दुलदुला के मार्फत प्रार्थियों से संदिग्ध व्यक्तियों की फोटा दिखा कर पहचान कराई गई तो प्रार्थियों के द्वारा उन्हें पहचान लिया गया, इस प्रकार प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे के पुलिसिया दिमाग व सुझबुझ से जेवर साफ करने के नाम से धोखा धड़ी करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए ।
https://youtube.com/shorts/Jh7wZSBlcHU?si=Bvi_AEGn86eva9XL
https://youtube.com/shorts/DQCL9XW6g0I?si=vq23SxfVwJYQU7zo
https://youtu.be/oKHweDBGPVE?si=jhwbudevLMUdOVCZ
https://youtu.be/5shQFsAaBQA?si=BEi6NiwJWhVuHVu1
https://youtu.be/uBzOIjSYOZI?si=EsJgErbYMvP9-gwX
https://youtu.be/1mONQNQqlj4?si=HaL3pG9lTqq5pXZ9