
CG. तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार युवक को रौंदा इसके बाद भी एम्बुलेंस नहीं रुकी,
खैरागढ़. के दाऊचौरा में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे के बाद एम्बुलेंस घर की बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए अंदर घुस गई. एम्बुलेंस ड्राइवर नशे की हालत में धुत बताया जा रहा है. घटना खैरागढ़ थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक, एम्बुलेंस राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से मरीज को गातापार छोड़ कर वापस लौट रही थी. इस दौरान दाऊचौरा स्थित साईं मंदिर के पास एम्बुलेंस ने बाइक सवार को कुचल दिया. इसके बाद भी एम्बुलेंस नहीं रुकी, वह एक घर के बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए भीतर प्रवेश कर गई. घटना के बाद मचा हडकंप