जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सीएम के साथ बैठक में विलास सारथी ने उठाए जनहित के मुद्दे

सीएम के साथ बैठक में विलास सारथी ने उठाए जनहित के मुद्दे

महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी ने अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद की पहली बैठक में जनहित से जुडे मुद्दों पर सीएम भुपेश बघेल का ध्यान आकृष्ट किया। 27 तारीख को रायपुर में सीएम की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद प्रथम बैठक आहुत की गई जिसमें परिषद सदस्य और सारंगढ़ विधानसभा की लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारू सारथी ने भी हिस्सा लिया। बैठक के दौरान कांग्रेस नेत्री के द्वारा एससी समाज के लोगों के हित में बाते रखी गई। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि कोरोना काल में जब पुरा विश्व अपने घरों में बंद था और दहशत का आलम था ऐसे में कोरोना से जान गंवाए लोगों का दाह संस्कार एससी समाज के लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर किया। जिन पार्थिव देह को उनके स्वयं के परिजन हांथ लगाने से डर रहे थे ऐसे कोरोना ग्रस्त पार्थिव देहों को अधिकांश मामलों में एससी समाज के लोगों ने अपनी जान पर खेलकर मानवता का परिचय दिया और उन्हे मुखाग्नि दी। ऐसे निस्वार्थ सेवी लोगों को कोरोना वाॅिरयर के सम्मानजनक उपनामों के साथ उन्हे सम्मानित करने की मांग कांग्रेस नेत्री विलास सारथी के द्वारा की गई। जिसको सीएम ने गंभीरतापुर्वक सुना। बैठक के दौरान कांग्रेस नेत्री के द्वारा और भी कई जनसमस्याओं के मुद्दो पर सीएम का ध्यान आकर्षित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button