
जाते-जाते मानसून फिर से करेगा सराबोर, प्रदेश के कई जिलों में वर्षा की मात्रा और तीव्रता में वृद्धि
रायगढ़ मानसून में अभी 20 दिन बाकी है. लेकिन जाते-जाते भी मानसून जिले को पानी से सराबोर कर जाएगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 13 सितंबर से प्रदेश के जिलों में वर्षा की मात्रा और तीव्रता में वृद्धि होने के आसार हैं, फिलहाल हल्की बारिश जारी रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, 10 सितंबर को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रदेश में सबसे अधिक गर्म बिलासपुर रहा. बिलासपुर में अभी तक 986.8 मिमी बारिश हो चुकी है और यहां की औसत वर्षा 937.3 मिमी है, जिसके अनुसार 5 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.
प्रदेश में सबसे कम वर्षा बेमेतरा में हुई, जहां अभी भी औसत से 49 प्रतिशत बारिश कम है. इसी तरह जांजगीर में 19 प्रतिशत, मुंगेली में 17, रायगढ़ 12, सक्ती 4 और गौरेला पेण्ड्रा – मरवाही में नार्मल स्थिति है. वहीं कोरबा में औसत से 10 प्रतिशत कम है.