
चंद्रपुर से अस्थि विसर्जन कर रायगढ़ लौट रहे थे दोनों भाई पल्सर ने मारी टक्कर एक का मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल….

रायगढ़। दो बाईक के आमने-सामने भिड़ंत हो जाने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं उसका छोटा भाई भी जख्मी हो गया है। दोनों युवक अपनी चाची की अस्थि विसर्जन कर चन्द्रपुर से लौट रहे थे, उस वक्त यह हादसा हुआ। उक्त घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल क्षेत्र के कयाघाट निवासी गोकुल प्रसाद कुर्रे का पुत्र श्याम कुर्रे मंगलवार को अपनी चाची के अस्थि विसर्जन के लिए छोटे भाई रूनेश्वर कुर्रे के साथ मोटरसायकिल से चन्द्रपुर गया था। वापस लौटने के दौरान चिखली के पास विपरीत दिशा से आ रही पल्सर बाईक से उनकी टक्कर हो गई।
इस घटना में श्याम छिटक कर सडक़ पर गिर गया और बेहोश हो गया था। वहीं उसका छोटा भाई ज्ञानेश्वर कुर्रे को भी चोट आई थी। घटना से आस पास के ग्रामीण वहां जमा हो गये तथा डायल 112 को सूचना दी गई। वहीं डायल 112 की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। श्याम की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया था।
इधर परिजनों द्वारा उसे रायपुर ले जाने की तैयारी कर एंबुलेंस से ले जाने लगे इसी दौरान अस्पताल के गेट के पास ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपते हुए जांच प्रारंभ कर दी



