
संविधान रैली के दौरान हुई मारपीट पर जॉच कमेटी गठित
सारंगढ़ टाईम्स.
बीते दिनों 27 मई को जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली में कांग्रेसियों के बीच कथित तौर पर हुई मारपीट के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान लेते हुए जांॅच टीम बना दी है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार विगत 27 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सारंगढ़ जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय संविधान रैली/सभा का आयोजन किया गया था जहां पर अज्ञात कारणों से कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। उक्त मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश आलाकमान को पुरी विस्तृत जानकारी दी, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज तीन सदस्यीय कमेटी बनाते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं। जांच समिति में पुर्व विधायक विनोद चंद्राकर को संयोजक, पंकज शर्मा पुर्व अध्यक्ष जि.सह.केन्द्रीय बैंक को सदस्य और दिनेश यदु सं. महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सदस्य के तौर पर स्थान दिया गया है।
वर्तमान प्रदेश महामंत्री मलकित सिंह गैदु के हस्ताक्षर से जारी इस पत्रक में स्पष्ट तौर पर उल्लेख है कि संविधान रैली के दौरान घटे घटना को लेकर जांच समिति के द्वारा जिले का दौरा किया जाएगा और वस्तुस्थिति से अवगत होकर तथ्यों के साथ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रतिवेदन प्रेषित किया जाना तय किया गया है। 27 मई को हुई घटना को लेकर जिस प्रकार से जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने त्वरित एक्शन लिया है और आलाकमान को शिकायत प्रेषित की है उससे कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ने सीधे तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहने का स्पष्ट संदेश दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में आखिर जांच समिति को किन विषयों जानकारी प्राप्त होती है और आखिर किन किन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होती है।