
तालेश्वर महादेव मंदिर सारंगढ़ के प्रांगण में आज वृहद त्रिशुल स्थापना
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ के प्रसिद्ध तालेश्वर महादेव मंदिर (ताला मंदिर) में आज श्रावण शुक्ल द्वादशी (प्रदोष) के अवसर पर श्री तालेश्वर मंदिर प्रांगण में वृहद त्रिशूल का स्थापना किया जा रहा है एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। महंत बंशीधर दास (मिश्रा) श्री गोपाल जी मंदिर छोटे मठ सारंगढ़ ने श्रद्धालुओ से अपील किया है कि उक्त पूजन आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महंत बंशीधर दास (मिश्रा) ने बताया कि सारंगढ़ नगर के पूर्व में स्थित तालेश्वर महादेव मंदिर जो की अति प्राचीन भगवान कालेश्वर महादेव की कृपा से आज दिनांक 6 अगस्त 2025 श्रावण शुक्ल द्वादशी( प्रदोष) के अवसर श्री तालेश्वर मंदिर प्रांगण में बृहद त्रिशूल का स्थापना किया जा रहा है एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने श्रद्धालु भक्तजनों से निवेदन किया है कि उक्त पूजन में सम्मिलित होकर के पुण्य लाभ अर्जित करें। पूजन समय संध्या 7:00 बजे प्रारंभ होगा।