जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरिया पुलिस ने 1 लाख रूपये के गांजा के साथ तीन लोगो को किया गिरफ्तार

सरिया पुलिस ने 1 लाख रूपये के गांजा के साथ तीन लोगो को किया गिरफ्तार

सरिया पुलिस ने 1 लाख रूपये के गांजा के साथ तीन लोगो को किया गिरफ्तार


अवैध गांजा परिवहन पर थाना सरिया की कार्यवाही
गांजा परिवहन करने वाले 02 आरोपी तथा गांजा खरीदने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरहदी क्षेत्र सरिया मे अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे तस्करो को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त किया है। लगभग 1 लाख रूपये मूल्य के 11 किलो से अधिक गांजा के साथ मोबाईल तथा स्कूटी के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इनमे से दो गांजा के परिवहनकर्ता और एक गांजा का खरीददार है तीनो आरोपी रायगढ़ जिले के रहने वाले है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व मे दिनांक 4/08/2025 को जरिये मुखबीर सुचना पर ग्राम खैरगढ़ी,नाला पुल के पास मेन रोड में घेराबंदी कर ओड़िशा से टीवीएस स्कूटी में आ रहे

02 संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से स्कूटी में सफेद बोरी में रखा हुआ 05 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 11किलो 655 ग्राम एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाईल एवं एक टीवीएस स्कूटी कुल जुमला किमती लगभग 216000 रूपये को जप्त किया गया। दौरान विवेचना आरोपियों से पूछताछ करने पर राकेश साहू उर्फ़ राहुल हाल निवासी चांदमारी जिला रायगढ़ को गांजा ले जाकर बिक्री करना बताया गया ।आरोपी राहुल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों से लगातार गांजा मंगाकर खरीदना स्वीकार किया। तीनों आरोपीगण के विरूद्ध थाना सरिया मे अप क्र 175/25 धारा 20 B ndps एक्ट का अपराध
पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव,प्र.आर. सुरेंद्र सिदार, मोहन गुप्ता, सत्यम
मंडलोई,आरक्षक, राजकुमार साव, लक्ष्मी पटेल, अनुज सिदार, दिलीप साव एवं साइबर सेल से रामकुमार मानिकपुरी,विजय यादव एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
जप्त सम्पत्ति आरोपीगण के कब्जे से कुल 11 किलो 655 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 116000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाईल किमती 20000 रूपये एवं एक टीवीएस स्कूटी कीमती 80000 रुपए (जुमला कीमती लगभग 216000 रूपये) जप्त कर आरोपीगण को भेजा गया जेल।

गिरफ्तार आरोपी का नाम
(01) डिगंबर उर्फ देव सिदार पिता चैतराम सिदार सा चांदनीचौक, वार्ड नंबर 11 रायगढ़ जिला
रायगढ़ ( गांजा परिवहनकर्ता)
(02) शुभम बरेठ पिता कार्तिक राम बरेठ इंदिरा नगर, वार्ड नंबर 7, थाना सिटी कोतवाली रायगढ़
जिला रायगढ़ (गांजा परिवहन कर्ता)
3) राकेश साहू उर्फ़ राहुल पिता भागीरथी साहू ग्राम भेडि़मुडा थाना लैलूंगा हाल मुकाम चांदमारी, जिला-
रायगढ़ (गांजा खरीददार)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button