
बैंक गये डाक्टर की मोटर सायकल को चोरो ने किया पार,
सारंगढ़ में सक्रिय है बाईक चोर गिरोह,
आज भी पुलिस इस गिरोह तक नही पहुंची
सारंगढ़,
सारंगढ़ अंचल में मोटर सायकल की चोरी की घटना पर अंकुश नही लग पा रहा है। मनसा नर्सिग होम में कार्य करने वाले डाक्टर बैंकिंग कार्य के लिये दोपहर 1 बजे आईसीआईसीआई बैंक गये थे जहा पर 3 बजे वापस बैक से निकलने पर उनका मोटर सायकल नही मिला अज्ञात चोरो ने मोटरसायकल को पार कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डां. कमल किशोर पटेल पिता श्री शिवप्रसाद
पटेल उम्र 39 वर्ष जाति अघरिया निवास ग्राम हरदी पो. हरदी तह. सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ.ग. का मुल निवासी है उन्होने बताया कि दिनांक 13.09.2024 को दोपहर में करीब 1 बजे ICICI बैक (रायगढ रोड सारंगढ) के पास बैक कार्य से वह अपनी मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पेलेन्डर (जिसका गाडी क्र. CG13-9148 है चेचिस नं. 14137 गाडी का रंग ब्लैक है ) को बैक के बाहर में ही पार्क करके बैक अंदर गया परंतु वापस आते समय उसकी गाडी किसी अज्ञोत व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। उन्होने बताया कि वह ग्राम हरदी में रहते है तथा वर्तमान में मनसा नर्सिग होम सारंगढ़ में डाक्टरी करता है। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
S.S. finance
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे अब किसी भी प्रकार के लोन हेतु चिंता ना करें हम लेकर आये हैं समस्त प्रकार के लोन एक ही छत के नीचे….
होम लोन
मॉडगेज लोन
बिजनेस लोन
कार लोन ( नया – पुराना )
भारी वाहन लोन ( नया – पुराना )
ओपन लैंड फाइनेंस
कमर्शियल वाहन लोन
प्लांट प्रोजेक्ट लोन
पर्सनल लोन
( शासकीय – अशासकीय)
पेंशन लोन ( रिटायरमेंट के बाद )
सीसी लोन ( आडिटेड फर्म )
बिजी / सीसी लोन
नजुल प्लाट मे कंस्ट्रशन हेतु फाइनेंस उपलब्ध
अभी प्रकार के ईन्शुरेंस उपलब्ध
(एलआईसी, एसबीआई , टाटा के अलावा अन्य भी उपलब्ध )
Contact-
मयूरेश केशरवानी
7987698600
9827893338
गौतम कुमार
पता – जन सेवा केंद्र, रायगढ़ रोड़
आईसीआईसीआई बैंक के सामने
सारंगढ़