विधानसभा सत्र में विधायक उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ में नवोदय और केंद्रीय विद्यालय खोलने का मुद्दा उठाया, सरकार का निराशाजनक जवाब
रायपुर/सारंगढ़ । शीतकालीन विधानसभा सत्र के प्रथम दिवस पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) की स्थापना को लेकर गंभीर सवाल उठाया।
अपने अतारांकित प्रश्न के माध्यम से विधायक उत्तरी जांगड़े ने पूछा, “क्या मुख्यमंत्री महोदय बताने की कृपा करेंगे कि नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और डाइट संस्थान कब तक स्थापित होंगे? क्या अगले शिक्षण सत्र से बच्चों को इसका लाभ मिल
विधायक के इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने लिखित जवाब देते हुए कहा कि “समय बताना संभव नहीं है। शेषांक का प्रश्न ही उपस्थित नहीं होता।”
मुख्यमंत्री के इस जवाब से स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार का नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शिक्षा के विकास को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि यदि सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजा गया होता तो जवाब “प्रक्रियाधीन” के रूप में आता। लेकिन निराशाजनक जवाब से यह साफ है कि नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और डाइट के लिए अब तक कोई प्रस्ताव ही नहीं भेजा गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बच्चों को उनके अधिकारों से वंचित कर रही है। शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सरकार की उदासीनता चिंता का विषय है।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने सरकार से मांग की कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ में जल्द से जल्द नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और डाइट संस्थान की स्थापना सुनिश्चित की जाए ताकि जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके।