
सारंगढ़ : जर्जर सड़क का मरम्मत में सुस्ती, जल-जीवन मिशन का सड़क खोदाई बना शहरवासियो के लिये जी का जंजाल!
बिलासपुर रोड़ में चल रहे सुस्त मरम्मत कार्य से स्थिति बद से बदत्तर हुआ,
रायगढ़ रोड़ में भी गुजरना काफी कठ़िन संघर्ष?
शहर भीतर कई सड़को पर चला जल-जीवन मिशन का बुलड़ोजर,
भरे बरसात में सड़क पर गुजरना काफी कठिन हुआ?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
वर्षाकाल में बदहाल सड़को को मरम्मत करने से सारंगढ़ में यातायात व्यवस्था का कचूमर
निकल गया है। कीचड़ भरे रास्ते मे ट्रेफिक का दबाव से बिलासपुर रोड़ में यातायात करने वाले परेशान हो गये है। वही सुस्त चाल से हो रहे सड़क मरम्मत कार्य से बिलासपुर रोड़ के रहवासी भी त्रस्त हो गये है। वही दूसरी ओर सारंगढ़ शहर के अधिकांश वार्डो मे जल-जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाने के लिये खोदे गये गड्ढ़े और मलबा से भी शहर की सडके और गली बदहाली के दौर से गुजर रहे है।
सारंगढ़ में सडको की जर्जर स्थिति और मरम्मत संधारण नही होने संबंधी खबरो
का प्रकाशन ग्रीष्मकालीन समय के पूर्व से हुआ था किन्तु प्रशासन तथा संबंधित विभाग के
कानो में जूं तक नही रेंगी थी। वही बरसात प्रारंभ होने तथा 400 मिमी से अधिक बारिश होने के बाद से बद से बदत्तर स्थिति में सड़क की बदहाली देखकर अब प्रशासन को सड़को की मरम्मत की याद आ रही है जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है। सारंगढ़ के बिलासपुर रोड़ मे गौरवपथ के बाद गढ़ चौक तक की सड़क बद से बदत्तर हो गया है। सैकड़ो गड्ढ़े होने के बाद भी सड़क पर यातायात करना खतरनाक बना हुआ है। यहा पर सड़क के बीच मे बड़े-बड़े गहरे गड्ढ़े हो गये है और बरसाती पानी भरने के कारण से इसमे गुजरना खतरनाक हो गया था, जिसके कारण से हरकत में आया जिला प्रशासन के निर्देश पर तत्काल इस सड़क की मरम्मत शुरू किया गया तथा चारपहिया वाहनो का यातायात को प्रतापगंज के देवांगन मोहल्ला से होकर गुजरने का फरमान जारी कर दिया गया किन्तु सप्ताहभर बाद भी स्थिति में कोई सुधार नही दिख रहा है। बरसात मे भारी वाहनो के गुजरने के कारण से पूरा सड़क बदहाल हो गया है। वही जिला बनने के बाद ट्रेफिक मे लगभग दो से तीन गुना उछ़ाल आने के बाद सारंगढ़ के सड़को को जिला मुख्यालय के मानक के अनुरूप बनाने मे संबंधित विभाग भी रूचि नही ले रहा है जिसके कारण से अब भरे बरसात में इस सड़क पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। किन्तु बिलासपुर रोड़ में मुकेश वस्त्रालय से लेकर गढ़ चौक तक बदहाल सड़क पर हैवी
ट्रेफिक से दुपहिया वाहन चालको को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जल-जीवन मिशन के कार्य से शहरवासी परेशान
सारंगढ़ शहर मे दो वर्ष से महानदी से आने वालो जल-जीवन मिशन का कार्य कछुआ चाल से चल रहा है। वर्तमान में सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 56 किलोमीटर लंबी पाईप लाईन बिछाया जाना है जिसके लिये ठेकेदार जगह-जगह को खोद दिया है। सड़क, गली सहित चौक- चौराहो पर भी पाईप लाईन के लिये गड्ढ़ा किया गया है जहा पर यातायात बाधित हो रहा है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट आदेश दिया है कि पाईप लाईन के लिये खोदे गये गड्ढ़े मे पाईप लाईन डालने के बाद उस सड़क या गली को पुरानी स्थिति में ही बरकरार रखना है किन्तु सारंगढ़ में ऐसा नही हो रहा है यहा पर महीनो तक गड्ढ़ा खोदकर उसकी मिट्टी को वही पर रख दिया जा रहा है जिससे आवागमन करने में भी काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई वार्डो में एक साथ चल रहे पाईप लाईन बिछाने के कार्य से शहरवासी त्रस्त हो गये है।
रायगढ़ रोड़ में भी नही हुआ सुधार?
सारंगढ़ के रायगढ़ रोड़ जो कि रहने को नेशनल हाईवे है यहा पर बरसात का पानी से सड़क कई स्थान पर डूब जा रहा है किन्तु एनएचआई कोई पहल भी नही कर रहा है। स्कूली बच्चो को सड़क मे गड्ढ़े होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मे बार-बार मांग करने के बाद भी सारंगढ़-रायगढ़ रोड़ में सड़क पर बना गड्ढ़ा का कोई मरम्मत नही किया जा रहा है और सड़क पर आधा फीट से अधिक भरा पानी को निकास करने की कोई व्यवस्था भी नही किया जा रहा है।
रोड़ निमार्ण के कारण से नगर पालिका रोड़ बंद
सारंगढ़ के आजाद चौक से भारतमाता चौक तक बन रहे नया सीसी रोड़ के कछुआ निमार्ण से इस क्षेत्र के व्यापारियो मे आक्रोश व्याप्त है। इस रोड़ का निविदा ठेकेदार अशोक केजड़ीवाल को मिला है किन्तु चार-पांच माह होने के बाद भी 500 मीटर लंबी सड़क को आज तक नही बना पाये ठेकेदार अशोक केजड़ीवाल के सुस्त रवैये से इस रोड़ के व्यापारी त्रस्त है। बताया जा रहा है कि लगभग 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का निमार्ण में अभी लगभग 2 माह का समय और लग सकता है। सारंगढ़ के महत्वपूर्ण सड़क में से एक इस नगर पालिका रोड़ का जीर्णोद्धार करने मे ठेकेदार जिस प्रकार से लापरवाही कर रहे है उससे लग रहा है कि शहरवासियो को परेशान करने के लिये ही जान-बूझकर काम मे लेट-लतीफी किया जा रहा है।