
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 1 दर्जन ट्रेने फिर हुई प्रभावित… इन ट्रेनों का रूट बदला
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रेलवे ने फिर से रद्द कर दिया है. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 1 दर्जन ट्रेने फिर से प्रभावित होगी. 1 ट्रेन को रेलवे ने रद्द किया है, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और 5 ट्रेनें ऐसी है जो देरी से चलेगी.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आदित्यपुर-खड़गपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को आदित्यपुर स्टेशन से जोड़ने का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा. यह कार्य दिनांक 16 से 27 सितम्बर, 2024 तक किया जाएगा.