Uncategorized

डां.पीयूष के यहा ईलाज के लिये नंबर लगाने के नाम पर 99 हजार रूपये की आनलाईन ठगी?

डां.पीयूष के यहा ईलाज के लिये नंबर लगाने के नाम पर 99 हजार रूपये की आनलाईन ठगी?
अपाईटमेंट 58 नंबर से 10 नंबर मे करने के नाम पर ठगी,
महज 10 रूपये का फोन पे करने की बात कहकर लगभग 1 लाख रूपये की आनलाईन ठगी?
सारंगढ़/बरमकेला,
बरमकेला में रहने वाली श्रीमती देवती चौहान ने अपने पुत्र के ईलाज के लिये रायगढ़ के डां.पीयूष गोयल के यहा फोन कर अपाईटमेंट लिया किन्तु इस अपाईटमेंट के आड़ में अज्ञात मोबाईलधारक ने महज 10 रूपये के फोन पे करने के चक्कर में फंसाकर श्रीमती देवती चौहान के खाते से 99950 रूपये पार कर दिया। बरमकेला पुलिस ने अज्ञात मोबाईलधारक के खिलाफ 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
प्रार्थिया श्रीमती देवती चौहान थाना बरमकेला मे उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करायी कि वह दिनांक 12/11/2022 को उसके बच्चे के चिकित्सा हेतु दोपहर 02/59 बजे एपाईटमेंट लेने हेतु डा0 पीयुष अग्रवाल के मोबाइल नं0 07947343054 में काल किया। जहा देवती चौहान को 58 नं0 में एपाइटमेंट प्राप्त हुआ। तत्पश्चात् 03/03 बजे मेरे मोबाईल में 7978390313 मोबाईल नं0 से फोन आया और कहा गया कि आपके एपाइटमेंट नं0 को 10 नं0 कर दुगा। जिसके लिए 10 रू0 फोन पे करने को कहा गया। मेरे तरफ से 10 रू0 का फोन पे नहीं हुआ। उसके बाद मोबाइल नं0 8918546541 से व्हाट्सप एप्प के माध्यम से एक लिंक भेजा गया और लगातार फोन से बात कर रहा था और बोला कि इस लिंक में 10 रू0 भेजो एवं लिंक में भेजने हेतु 5 अंक को टाईप करने के लिए कहा गया। मेरे द्वारा अस्पताल का निर्देश समझ कर टाइप किया गया। उसके बाद बोला गया कि अपका काम को गया है। मै आश्वस्त को गई। पुन: शाम 06/05 बजे SBI के माध्यम से एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें राशि 99950 रू0 (शब्दों में  निन्यानबे हजार नौ सौ पचास रूपये) खाता से लिंक base 202202201100185 apk 04/45 बजे के माध्यम से राशि कटने की जानकारी मिली। इस प्रकार से श्रीमती देवतीआनलाईन ठगी का शिकार हो गई। बरमकेला पुलिस ने अपनी चिकनी चिकड़ी बातो में फंसाकर 99950 रूपये का ठगी करने वाले अज्ञात मोबाईलधारक के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button