जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला : भाजपा-कांग्रेस के पंचायती नेताओ की नजर “जिला पंचायत अध्यक्ष” पर !

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला : भाजपा-कांग्रेस के पंचायती नेताओ की नजर “जिला पंचायत अध्यक्ष” पर !

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला : भाजपा-कांग्रेस के पंचायती नेताओ की नजर “जिला पंचायत
अध्यक्ष” पर !

जिला बनने के बाद पहली बार हो रहा पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण अंचल में जबरदस्त
उत्साह,
अध्यक्ष “अनारक्षित” होने के कारण से जिला पंचायत सदस्य चुनाव घमासान होने की उम्मीद,
14 जिला पंचायत सीट पर दोनो राजनितिक दलो के सर्मथन भरी अनुसंशा के लिये 100 से
अधिक दावेदार?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला का गठन होने तथा नया जिला पंचायत बनने के बाद पहली बार हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा घमासान जिला पंचायत पर कब्जा करने को लेकर होगा। जिला पंचायत का अध्यक्ष का पद “अनारक्षित” होने के कारण से सामान्य और पिछड़ा वर्ग के नेताओ के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष का पद एक अनार और सौ बीमार वाली स्थिति में है। इसके अलावा आरक्षितसीटो से भी डीडीसी बनकर अनारक्षित अध्यक्ष या उपाध्यक्ष पद प्राप्त कर अपने राजनितिक भविष्य को मजबूत करने के लिये पंचायती नेताओ की नजर जिला पंचायत पर है। ऐसे मे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला का जिला पंचायत सदस्य चुनाव में घमासान होने की उम्मीद दिख रही है। नया जिला पंचायत बना सारंगढ़-बिलाईगढ़ का अध्यक्ष पद अनारक्षित होते ही कई पंचायती नेताओ के मन में अध्यक्ष पद का लड्‌डू फुटने लगे है। 14 जिला पंचायत सदस्यो के निर्वाचन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये होने वाले निर्वाचन को लेकर सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कद्दवार नेताओ के बीच अभी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव को लेकर गंभीरता साफ तौर पर दिख रही है। इस संबंध मे सूत्र बताते है कि विधानसभा चुनाव मे टिकट की दौड़ में शामिल रहे कई दावेदार अभी अपनी किस्मत जिला पंचायत के सदस्य चुनाव में अजमाने मे लगे दिख रहे है। हालांकि प्रमुख राजनितिक दल भाजपाऔर कांग्रेस जिला पंचायत के सदस्य के चुनाव को गैरदलीय होने के बाद भी सर्मथन प्राप्त के नारादेकर अधिकृत उम्मीदवार का तमगा लगाने मे लग गई है किन्तु अपने दल से अधिकृत नही होने केबाद भी अपना दम-खम दिखाकर जीत हासिल करने के लिये कई दावेदार पंचायत चुनाव में डीडीसी पद
के लिये दो-दो हाथ करने मे मूड मे दिख रहे है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत के लिये कुल 14 सीटनये जिला में है,

इसमे से सारंगढ़ विकासखंड़ में 5 जिला पंचायत सदस्य सीट, बिलाईगढ़ विकासखंड़ में 5 जिला पंचायत सदस्य सीट तथा बरमकेला विकासखंड़ में 4 जिला पंचायत सदस्य सीट है। वही अध्यक्ष का पद अनारक्षित की श्रेणी में आने के बाद जिला पंचायत का अध्यक्ष पद के लिये एक अनार- सैकड़ो बीमार वाली स्थिति अभी बन रही है। अध्यक्ष “अनारक्षित” होने के कारण से “सदस्य” चुनाव दिलचस्प! सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत पर कब्जा करने के लिये क्षेत्र के दो प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस मे बैठको का दौर और रणनिति का दौर शुरू हो गया है किन्तु इस पिक्चर मे बसपा को नजर अंदाज करना भी काफी मुश्किल भरा काम होगा। 2026 में होने वाले परिसीमन तथा जिले मे बढ़ने वाला विधानसभा सीट तथा आरक्षण का आंकड़ा के कारण से बड़ा कद वाला पद “जिला पंचायत अध्यक्ष” को लेकर अभी ऐसे-ऐसे चेहरे सदस्य बनने के लिये ग्रामीण क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिये है जिनको कई सालो से ग्रामीण जनता ने देखा नही है। वही विधानसभा चुनाव मे अपने बायोडाटा देकर टिकट पाने मे असफल रहे कई नेता अब अपना बायोडाटा को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में अजमा रहे है। स्वाभाविक रूप से जिला पंचायत के अध्यक्ष का ताज जिसके सिर पर बैठेगा उसका नया जिला मे सिक्का चलेगा। इस कारण से जिला पंचायत के सदस्य का चुनाव हॉट हो गया है। दोनो विधानसभा अजा के लिये आरक्षित होने से राजनितिक कद वाला होगा अनारक्षित जिला

पंचायत अध्यक्ष,

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में अभी दो विधानसभा आती है तथा सारंगढ़ विधानसभा और बिलाईगढ़ विधानसभा दोनो ही अजा वर्ग के लिये आरक्षित होने के कारण से अनारक्षित वर्ग के दावेदारो के बीचयह पंचायती चुनाव सुनहरा अवसर के रूप में सामने में है। इस अवसर को गंवाने के मूड मे राजनितिकचाणक्य नही दिख्र रहे है और इस पद के बहाने नये जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अपने-आपको स्थापितकरने के लिये पूरा मूड बना रहे है। किन्तु जिला पंचायत के अध्यक्ष बनने के पहले जिला पंचायत कासदस्य बनना ज्यादा जरूरी है। ऐसे में जिला पंचायत के सदस्य के लिये कड़ा संघर्ष और कड़ा घमासानदेखने को मिल सकता है। अब देखना है कि जिला पंचायत के सदस्य के लिये कौन-कौन उंचे कद केदावेदार अपनी दावेदारी को मैदान में उतरकर जीत में तब्दील करके “अध्यक्ष” के लिये लाबिंग कर अपना राजनितिक कैरियर को ऊंची उड़ान प्रदान कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button