फजीहत के बाद नींद से जागा जिला प्रशासन…..?
सारंगढ़ न्युज
आज दिनांक 10 जनवरी को जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जिले के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कुलों में रिक्त पदों को लेकर संविदा नियुक्ति की जानी थी जिसमें जिला शिक्षा शिक्षा कार्यालय के द्वारा तानाशाहीपुर्ण रवैया अपनाते हुए अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन देने का समय सुबह 9 से 11 तक का ही तय किया गया था साथ ही साथ 10 जनवरी के तिथि में ही वॉक ईन इंटरव्यु भी तय किया गया था, उक्त भर्ती पत्रक में स्पष्ट तौर पर उल्लेखित किया गया था कि 9 बजे से 11 बजे के समयावधि में जो अभ्यर्थी आवेदन देगा उनका ही वॉक ईन इंटरव्यु होगा। प्रथम दृष्ट्या में ही ये 36 पदों पर हो रही भर्ती में धांधली रूपष्ट तौर पर देखने को मिल रही थी, जिसे लेकर दैनिक सारंगढ़ टाईम्स ने प्रमुखता के साथ मामले को उठाया तो वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गा प्रतापसिंह और नगर पालिका पार्षद मयुरेश केशरवानी ने भी पुरे प्रक्रिया पर सवाल खडे किये। वहीं पुरे मामले को लेकर कलेक्टर धर्मेश साहु और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी जानकारी प्रेषित की गई जिसके बाद अब सारंगढ़ जिला प्रशासन हरकत में आया है और आवेदन जमा करने के समय को सुबह 9 बजे से बढ़ाकर सांध्य 5.30 तक किया गया है। भर्ती प्रक्रिया में जिस प्रकार से धांधली हो रही है उससे ना सिर्फ जिला प्रशासन की छवि धुमिल हो रही है साथ ही साथ प्रदेश में विष्णु सरकार की छवि भी खराब हो रही है। ऐसे में जिले के संवेदनशील कलेक्टर कलेक्टर धर्मेश साहु को पुरे भर्ती प्रक्रिया में पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। बहरहाल आवेदन की समयावधि बढने से जिले के हजारों अभ्यर्थियों को संविदा भर्ती में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हुआ।