सारंगढ़, सारंगढ़–बरमकेला मार्ग में पड़ने वाली घाटी में तेंदुआ स्वतंत्र रूप से विचरण करते हुए देखा गया है। 12 नवंबर की रात को 11.30 बजे सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे, उनके पति गनपत जांगड़े, राकेश रात्रे और पीएसओ नेतराम बरमकेला से वापस आ रहे थे उसी समय बरमकेला के घाटी में पड़ने वाला गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगल में उनकी नजर जंगल में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे तेंदुआ पर पड़ी। जिसका वीडियो उन्होंने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
Related Articles

ग्रैंड सिनेप्लेक्स का हुआ उद्वाटन……हिन्दु जागरण मंच ने जलाया दीप…..सारंगढ़ के नेता पहुंचे बिल्हा…..नवरात्र में मंदिरों में लगने लगी भीड़……पालिका क्षेत्र में पानी की किल्लत…सुशील चौधरी प्रभारी सीएमओ…….संजय भुषण पाण्डेय का हुआ…….
1 week ago