जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

 SARANGARH NEWS सूदखोर शिक्षक शम्भूनारायन बंजारे और कमल दुबे को सरसीवां पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना सरसींवा की कार्यवाही से सूदखोरों में हड़कंप,

 SARANGARH NEWS सूदखोर शिक्षक शम्भूनारायन बंजारे और कमल दुबे को सरसीवां पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना सरसींवा की कार्यवाही से सूदखोरों में हड़कंप,

 SARANGARH NEWS सूदखोर शिक्षक शम्भूनारायन बंजारे और कमल दुबे को सरसीवां पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना सरसींवा की कार्यवाही से सूदखोरों में हड़कंप,

 

ब्याज, क्रिप्टो,शेयर मार्केट में संलिप्त शिक्षकों की सुध लेने वाला कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि या अधिकारी नही,
कार्यवाही न होने से ऐसे लोगों के हौसले बुलंद,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
कहते है गलत कार्य का नतीजा हमेशा ही गलत होता है । एक वक्त था जब शिक्षक नियमितीकरण और वेतन वृद्धि हेतु आये दिन धरना प्रदर्शन करते रहते थे । अब जब सरकार ने नियमितीकरण और वेतन वृद्धि भी कर दी तो भी कुछ शिक्षकों को अब भी संतोष नही है । बिलाईगढ़ क्षेत्र की बात की जाए तो बहुत से ऐसे शिक्षक मिल जाएंगे जो ऐसे ब्याज और शेयर मार्केट ट्रेडिंग में हरवक्त मशगूल रहते है । आलम यह है कि ऐसे शिक्षकों की सुध लेने वाला कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि दिखाई नही देता । जहाँ विद्यालय को शिक्षा का मंदिर और शिक्षकों को देव रूपी समझा जाता है । जहाँ बच्चो को शिक्षा के साथ साथ सदाचार और सदविचार ,नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है । पर शम्भूनारायन जैसे शिक्षक पूरे शिक्षा जगत को ही कलंकित करने पर आतुर है,ऐसे शिक्षक बच्चो को क्या
संस्कार,सदाचार और नैतिकता का पाठ पढ़ाएंगे हजो स्वयं ही अनैतिक कार्यो में संलिप्त है । यह शिक्षक लम्बे समय से गरीब और मजबूर लोगों को ब्याज में पैसा बांटा करता था और चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर डरा धमकाकर या तो मनमाने रकम वसूलता और रकम न देने की स्थिति में लोगों की जमीने व अन्य वस्तुएं हड़प कर लेता था ।

इस सूदखोर शिक्षक के शिकार हुए व्यक्ति इसके दबंगाई से भयभीत रहते थे । जानकारों का मानना है कि इस सूदखोर शिक्षक जो करोड़ो रूपये ब्याज का कारोबार करता था इसने पूरे क्षेत्र में अपने ब्याज का जाल फैला रखा था वही । वही जानकर बताते है कि ये कुछ महिला समूहों के नाम पर भी मोटी रकम निकलवाकर अपना 15 % ब्याज का खेल चलाता था । यदि ऐसे लोगो की जांच की जाए तो आय से अधिक सम्पत्ति का भी खुलासा हो सकता है। वही ऐसे शिक्षकों की जांच कर विभाग को तुरंत निलबिंत करना चाहिए । कुछ समय पहले ही शम्भूनारायन के ब्याज के खेल का यह पूरा मामला तब सामने आया जब सरसींवा निवासी एक पीड़ित युवक दीपक चौहान शम्भूनारायन के प्रताड़ना से तंग आकर घर से लापता हो गया । जिसके बाद परिवार वालों ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस की शरण ली । जहाँ सरसींवा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आज दिनांक 07.01.2025 को कार्यवाही करते हुए सूदखोर शिक्षक शम्भूनारायन बंजारे व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

थाना सरसींवा से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 06.01.2025 को प्रार्थी दीपक चौहान निवासी सरसीवा के द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन दिया कि, वह शंभू नारायण बंजारे से रकम की आवश्यकता पड़ने पर 1 साल पहले 96 हजार रुपए लिया था लिए गए रकम को प्रार्थी के द्वारा आरोपी को वापस कर दिया गया था परंतु आरोपी के द्वारा प्रार्थी को 15% की ब्याज दर से 196000 देनदारी का स्टांप पेपर में लिखा पढ़ी करा लिया था ब्याज के रकम ₹100000 को देने के लिए आरोपी के द्वारा अपने साथी आरोपी कमल किशोर दुबे के साथ मिलकर प्रताड़ित करने लगा और रकम नहीं देने के कारण प्रार्थी का नया मोटरसाइकिल को शंभू नारायण बंजारे के कहने पर कमल किशोर दुबे के द्वारा प्रार्थी के घर से उठाकर ले गया था और धमकी दिया गया था कि, ब्याज कर का वापस नहीं करने पर तुम्हारे घर में तार लगवा देंगे मारपीट कर देंगे और साथ ही साथ तीन नग ब्लैंक चेक साइन करा कर रख लिया था ।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सरसीवा में अपराध क्रमांक 09/25 अंतर्गत धारा 308(2),3(5) BNS तथा धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों के संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद का विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों को पुलिस अपेक्षा में लेकर पूछताछ करने पर 15% के ब्याज दर से ऋण देना बताएं, आरोपियों से प्रार्थी का एक मोटरसाइकिल और लिखा पढ़ी वाला स्टांप पेपर के साथ ही साथ ब्लैंक चेक को बरामद किया गया है तथा अन्य व्यक्तियों के भी ब्लैंक चेक, पासबुक,एटीएम कार्ड भी दोनों आरोपियों के पास से जप्त किया गया है । जिनके बारे में विवेचना की जा रही है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button