
गोमर्डा अभयारण्य के अंदर आग जलाकर भाग रहे दो आरोपी को वन अमले ने पकड़ा, भेजे गये जेल
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र के अंदर जंगल में बिना कारण के आग लगाकर जलने के लिए छोड़ दिया गया था और जंगल के सूखे पेड़ों व उसके पत्तों को आग के हवाले कर छोड़कर भाग गए। इसकी जानकारी वन परिक्षेत्र बरमकेला के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद जल रहे पेड़ों व सूखे पत्तों को बुझाकर आरोपियों की तलाश होने लगी।
इस मामले में दो आरोपी को भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम धारा 27, 30 के तहत गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र बरमकेला को गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र में शामिल किया गया है। आए दिन जंगली जानवरों की अवैध शिकार करने के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन गर्मी के दिनों में महुआ बीनने के लिए उसके सूखे पत्तों पर आग लगा दिया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामले पर दो ग्रामीणों को जंगल में आग लगाकर जलाने की आरोपी मानकर कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि वन परिक्षेत्र बरमकेला के कक्ष क्रमांक 969 आरएफ पर आग लगाकर ग्राम पीपरखुंटा थाना बरमकेला के मोतीराम पटेल पिता चैतराम और ग्राम कपरतुंगा बडे़ थाना बरमकेला के दुष्यंत बरिहा पिता धोबा ने भाग गए थे। वन विभाग को अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में हीरालाल नायक वनपाल, प्रफुल्ल कुमार हरवंश वनरक्षक, हीरालाल चौधरी वनरक्षक, विजय कुमार भोय वनरक्षक व जयप्रकाश नायक बैरियर गार्ड शामिल थे।