
सारंगढ़ में भी होना है विसर्जन….जागरूकता की है जरूरत…….इस गांव में पसरा मातम
गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत..
सारंगढ़ में आने वाले दिनों में गणपति विर्सजन का दौर प्रारंभ होना है। पुराने रिकार्ड पर नजर डालने पर विर्सजनों में कई बार वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है जिसको लेकर थाना प्रभारी के द्वारा कई पण्डाल वालों को बुलाकर चर्चा परिचर्चा भी किया गया है। लेकिन इन सब के बीच प्रदेश स्तर पर ऐसी घटनांए भी सामने आ रही है जिसमें लोगों को अपनी जान से भी हांथ धोना पड़ रहा है ऐसे में प्रदेश में विर्सजन को लेकर शासन चिंतित है और प्रत्येक स्तर में विसर्जन के दौरान दुर्घटना ना हो साथ ही साथ किसी प्रकार का वाद विवाद ना हो इसके लिए प्रयास भी किये जा रहे है। ताजा मामला घरघोड़ा क्षेत्र का है जहां पर विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जानते हैं पुरा मामला….
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना की सूचना सामने आई है। गणेश विसर्जन के दौरान कुडुमकेला गांव के 24 वर्षीय युवक की बाघ तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कुडुमकेला निवासी अमित महंत (24), पिता खिलन दास, शुक्रवार 13 सितंबर की शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए ग्रामीणों के साथ बाघ तालाब पर गया था। विसर्जन के दौरान अमित तालाब में उतरा, लेकिन गहराई में जाने के बाद वह बाहर नहीं आ सका। जब ग्रामीणों को अमित की अनुपस्थिति का पता चला, तो उन्होंने तालाब में उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
14 सितंबर की सुबह, परिवार और ग्रामीणों ने पुनः तालाब में खोजबीन की तो युवक का शव पानी में तैरता मिला। अमित की आकस्मिक मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।