
बेलटिकरी के मुख्य मार्ग पर सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी स्कूली बच्चा आया चपेट में,
घायल बच्चे को बिलासपुर रिफर किया गया
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ है। बेलटिकरी के मुख्य मार्ग पर सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में नवोदय विद्यालय का ट्यूशन पढ़कर लौट रहे चार दोस्तों में से एक बच्चा घायल हो गया।
घायल बच्चे की पहचान दुम्हानी गांव के लाकेश भास्कर के रूप में हुई है। वह मूलचंद
भास्कर का 11 वर्षीय बेटा है और कक्षा पांचवीं का छात्र है। दोपहर 3 बजे वह अपने तीन दोस्तों के साथ बेलटिकरी गांव में नवोदय विद्यालय की ट्यूशन क्लास में गया था। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।
थाना प्रभारी शिव कुमार धारी के अनुसार, ट्रक बलौदाबाजार से सीमेंट लोड करके सारंगढ़ की ओर जा रहा था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायल बच्चे को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सामान्य कर दिया है और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।