जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में कार्यरत मजदूर की हत्या? पुलिस जांच में जुटी,

बरमकेला बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में कार्यरत मजदूर की हत्या? पुलिस जांच में जुटी,

बरमकेला बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में कार्यरत मजदूर की हत्या? पुलिस जांच में जुटी,

काम्लेक्स के निमार्ण में कार्य करने आया था मजदूर,
मृतक लैईलू निषाद बरमकेला का रहने वाला था,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बरमकेला,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला के बस स्टैंड के पास निमार्णाधीन धरम काम्लेक्स में आज सुबह वहा पर कार्यरत मजदूर की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में मृतक लैईलू निषाद बरमकेला निवासी की शिनाख्त हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक के सर और छाती पर गहरे हमले के निशान दिख रहे है। ईट या धारदार हथियार से हमला करके मौत के घाट के उतारने की आशंका है। बरमकेला पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनोज निषाद पिता गणेश राम निषाद उम्र
24 वर्ष ग्राम कोसमकुण्डा थाना सरसिवां जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी ने बताया कि लैईलू निषाद रिश्तें मे उसके चाचा है जो लेबर का काम करता है। उन्होने बताया कि दिनांक 06/07/2025 को उसके चाचा लैईलू निषाद तथा मिस्त्री श्यामू यादव एक साथ दोनों काम करने बरमकेला आये थे। आज दिनांक 07/07/2025 को सूचना मिला कि चाचा लैईलू निषाद बरमकेला जिस काम्लेक्स में काम करने गया था वहां काम्लेक्स में एक व्यक्ति मृत पडा है।

सूचना पाकर वह बरमकेला आया और धर्मेन्द्र वर्मा के निर्माणाधीन काम्लेक्स के प्रथम तल में जहां एक व्यक्ति मृत पडा था वहां जाकर देखा तो उसके चाचा लैईलू निषाद बरमकेला के चित हालत में खून से लथपथ मरा पडा है। उसके कुछ दूरी पर दो थाली
में खाना आधा खाया हुआ रखा है तथा कुछ दूरी पर सिढी के पास ईटा खून लगा पडा हुआ है। लैईलू निषाद के चेहरा में किसी वस्तु से मारने का चोट निशान दिख रहा है चेहरा व पहने हुये कपडे खून से सना हुआ है तथा पास में सतह पर खून फैला हुआ है एवं पास के दिवाल में खून के छिटे पडे है। मुझे लगता है कि किसी व्यक्ति ने किसी वजनदार वस्‍तु से मार कर लैईलू निषाद का हत्या किया है।

हत्या की खबर से बरमकेला में सनसनी!

बताया जा रहा है कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में सुबह अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक की हत्या रात में किसी कारणवश की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बरमकेला पुलिस, डीएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई है। दोपहर को मृतक का शिनाख्त किया गया है किन्तु अभी तक हत्यारे के बारे मे पुलिस पता नही लगा पाई है। मामले की सूक्ष्म जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button