
आबकारी विभाग को बड़ी सफलता: 50 लीटर कच्ची शराब और 800 किलो महुआ जप्त
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बरमकेला,
बरमकेला क्षेत्र अंतर्गत आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 04/07/25 को आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश तथा कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती सोनल नेताम के मार्गदर्शन में बरमकेला आबकारी टीम ने धौरादरहा स्थित किंकारी डेम के टापू छैलभाठा के घने जंगलों में छापेमारी की।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान एक प्लास्टिक पन्नी में भरी हुई 50 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब और 16 प्लास्टिक बोरियों में करीब 800 किलोग्राम शराब बनाने योग्य महुआ लाहन जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त मौके से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। सभी सामान लावारिस हालत में पाए गए, जिसके चलते अज्ञात आरोपी के खिलाफ लावारिस प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक रामेश्वर राठिया, मुख्य आरक्षक मोहन चौहान,
सुरक्षाकर्मी मुकुंद चौहान एवं डोलनारायण यादव की प्रमुख भूमिका रही। विभाग द्वारा की गई यह तत्पर कार्रवाई सराहनीय है और इससे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।