
ग्वालीनडीह के पूर्व सरपंच कौशल भारती के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग,
ग्रा.पं. ग्वालिनडीह के पूर्व सरपंच कौशल भारती पर 15 वें वित्त की राशि का गबन का आरोप,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
जपं सारंगढ़ के ग्रापं ग्वालिनडीह के पूर्व सरपंच कौशल भारती ने अपने 5 वर्ष के सरपंच कार्यकाल वर्ष 2020 से 2025 तक 15 वें वित्त की राशि के गबन की शिकायत सामने आई है । जिसमें ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच के कार्यकाल वर्ष 2020 से 2025 के 15 वें वित योजना से संबंधित आय व्यय किए गए कार्यों की जांच करने एवं वसूली करने हेतु शिकायत प्रकरण न्यायालय अनु.अधि. ( राजस्व) सारंगढ़ के समक्ष दर्ज कराई है । जिसमें वर्तमान सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा इंटरनेट में मौजूद कापी के आधार पर आय व्यय का पूरा काला चिट्ठा निकाला गया ,
जिसमें कुल व्यय राशि 35 लाख 39 हजार 3 सौ 44 रूपए एवं बैंक ब्याज 28025 रूपए को भुगतान कर दिया गया है । जबकि – ब्याज राशि से किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है । पूरी राशि बंदर बांट करके डकार ली गई है ।निर्माण कार्य कहीं नहीं दिख रहा है , तत्कालीन सरपंच कौशल भारती द्वारा फर्जी बिल वाउचर प्रस्तुत कर एजेंसियों को भुगतान कर दिया गया है जबकि- वास्तव में यह फर्म कहीं स्थित ही नहीं है । इसके अलावा कोई भी निर्माण कार्य केवल मटेरियल से पूरा नहीं होता है
उसमें मजदूर की आवश्यकता होती है । यह बात कोई छोटा बच्चा भी बता देगा । किंतु पूर्व सरपंच यह नहीं बता पाएगा कि – किन मजदूरों के द्वारा निर्माण कार्य पूरा कराया गया है । क्योंकि – मजदूरों के नाम से ना तो मास्टर रोल भर गया और न उनके खातों में मजदूरी भेजी गई । पूर्व सरपंच के पास शायद कोई जादुई चिराग है जो केवल मटेरियल से ही निर्माण कार्य पूरा कर देता है । बिना मजदूर के कुल राशि 3539344 /- व्यय किए गए हैं । इसकी जांच कार्यवाही कर वसूली की मांग शिकायत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ से किया गया है ।
https://youtube.com/shorts/Jh7wZSBlcHU?si=Bvi_AEGn86eva9XL
https://youtube.com/shorts/DQCL9XW6g0I?si=vq23SxfVwJYQU7zo
https://youtu.be/oKHweDBGPVE?si=jhwbudevLMUdOVCZ
https://youtu.be/5shQFsAaBQA?si=BEi6NiwJWhVuHVu1
https://youtu.be/uBzOIjSYOZI?si=EsJgErbYMvP9-gwX
https://youtu.be/1mONQNQqlj4?si=HaL3pG9lTqq5pXZ9