
बोंदा गांव में सड़क पर जलभराव से ग्रामीण परेशान, प्रशासन से समय रहते सुधार की मांग
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बरमकेला,
रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिहरा मेन रोड बोंदा मुख्य सड़क पर जलभराव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की समुचित निकासी व्यवस्था न होने के कारण हर साल बारिश के समय यहाँ पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामवासियों ने बताया कि बोंदा मार्ग पर बने गड्ढों में पानी जमा हो जाने से रास्ता कीचड़युक्त और फिसलन भरा हो जाता है। इससे खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाई होती है तो वहीं बुजुर्गों को गिरने का डर बना रहता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि बारिश शुरू होने से पहले ही इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते नाली और सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो स्थिति और भी बदतर हो सकती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार कार्य नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। प्रशासन से अपील है कि संवेदनशीलता दिखाते हुए पिहरा गांव की सड़क और जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता दें, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके और आगामी बरसात में कोई बड़ा संकट खड़ा न हो।
https://youtube.com/shorts/Jh7wZSBlcHU?si=Bvi_AEGn86eva9XL
https://youtube.com/shorts/DQCL9XW6g0I?si=vq23SxfVwJYQU7zo
https://youtu.be/oKHweDBGPVE?si=jhwbudevLMUdOVCZ
https://youtu.be/5shQFsAaBQA?si=BEi6NiwJWhVuHVu1
https://youtu.be/uBzOIjSYOZI?si=EsJgErbYMvP9-gwX
https://youtu.be/1mONQNQqlj4?si=HaL3pG9lTqq5pXZ9