जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़पूछता है सारंगढराज्य

रायपुर-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन को लेकर “विष्णु सरकार” पर टिकी है क्षेत्रवासियो की आशा?


मुंगेंली-डोंगरगढ़ को रेल से जोड़ने का किया ऐलान,


आखिर सारंगढ़ अंचल में कब शुरू होगा रेल का काम?


केन्द्र में भाजपा, छ.ग. में भाजपा, उड़ीसा में भाजपा
फिर भी सारंगढ़ अंचल में स्वीकृत हो चुका रेल परियोजना को लेकर कोई पहल नही?


सारंगढ़,
रेल मंत्रालय विभाग के द्वारा स्वीकृत किया जा चुका रायपुर-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर क्षेत्रवासी टकटकी लगाकर देख रहे है। 14 जून को मुंगेली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा किया है कि आने वाले समय में मुंगेली जिला रेल नेटवर्क में शामिल हो जाएगा, इससे मुंगेली जिले में रेल की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि कटघोरा-डोंगरगढ़ विशेष रेल परियोजना के लिए राज्य शासन द्वारा 300 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दी जा चुकी है। शीघ्र ही भू-अर्जन की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। इस परियोजना अंतर्गत मुंगेली जिले में 38.02 किलोमीटर रेल लाईन गुजरेगी, जिससे इस क्षेत्र के लोग भी आने वाले समय में रेल सेवा से लाभान्वित होंगे। किन्तु सारंगढ़ अंचल मे रेल सुविधा के बारे मे अभी तक कोई सकारात्मक संकेत मुख्यमंत्री महोदय ने नही दिया है जबकि सारंगढ़ उनका संसदीय क्षेत्र का हिस्सा रहा है।
सारंगढ़ अंचल को रेल सुविधा से जोड़ने के लिये रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन परियोजना को रेल मंत्रालय के द्वारा स्वीकृति दिया गया है तथा परियोजना को हर वर्ष के केन्द्रीय बजट मे शामिल कर टोकन राशी इस स्वीकृति रेल लाईन के लिये जारी किया जा रहा है। किन्तु अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र सारंगढ़ अंचल के लिये मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का रेल सुविधा को लेकर ठोस बयान नही दिये जाने से सारंगढ़ अंचल निराश है। मुंगेली जिला को रेल सुविधा से जोड़ने का मुख्यमंत्री का ऐलान जैसा ही सारंगढ़ के लिये भी घोषणा के इंतजार मे क्षेत्रवासी है। सारंगढ़-बरमकेला अंचल माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संसदीय क्षेत्र रहा है और दो बार श्री साय इस क्षेत्र के सांसद रहे है। ऐसे में क्षेत्रवासी ऐसे मांग को पूरा कराने का आशा मुख्यमंत्री महोदय से कर रहे है जो कि हमेशा के लिये यादगार हो जाये। रेल मंत्रालय के द्वारा स्वीकृत किया जा चुका रायपुर-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन को लेकर सारंगढ़ अंचल को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पर विश्वास है। जिस प्रकार से मुंगेली जिला को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिये कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल लाईन के लिये भूमि-अधिग्रहण के लिये 300 करोड़ रूपये का स्वीकृति की जानकारी देते हुए कार्य जल्द से प्रारंभ करने का घोषणा मुख्यमंत्री श्री साय ने किया वैसा ही आशा सारंगढ़ अंचल के निवासी कर रहे है। लोकसभा चुनाव के समय बरमकेला आगमन पर जिस प्रकार से आव्हान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बरमकेला क्षेत्रवासियो से किया उसका परिणाम लोकसभा चुनाव में साफ तौर पर दिखा और 13 हजार से अधिक मतो से भाजपा को इस क्षेत्र से बढ़त मिली। उनके आव्हान पर ही भाजपा यहा पर आगे हुई। अब बारी भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार की है। केन्द्र की मोदी सरकार, राज्य में विष्णु सरकार और उड़ीसा की मोहन सरकार से क्षेत्रवासियो को उम्मीद है कि लंबित पड़ी परियोजना रायपुर-सारंगढ़-झारसुगड़ा के लिये 310 किलोमीटर लंबी रेल लाईन के लिये पर्याप्त बजट केन्द्र सरकार भी आसन्न बजट मे स्वीकृत करेगी और राज्य सरकार भी अपना जमीन अधिग्रहण का काम करेगी।


अश्विनी वैष्वण के फिर से रेल मंत्रालय मिलने सें उम्मीद बढ़ी


लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र सरकार में फिर से केन्द्रीय रेल मंत्रालय का प्रभार अश्विनी वैष्णव को मिलने से सारंगढ़ अंचल में रेल सुविधा प्रदान करने वाली परियोजना रायपुर-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन के लिये पर्याप्त बजट मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। सुंदरगढ़ जिले के कलेक्टर रह चुके आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव को गत वर्ष जुलाई माह में इस रेल परियोजना को लेकर दिल्ली गया प्रतिनिधि मंडल ने सारी पहलूओ से अवगत कराया था। चूंकि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव सामने था इस कारण से बजट को लेकर ठोस आश्वासन नही मिल पाया था किन्तु अब तीसरी बार केन्द्र में भाजपा सरकार आने के बाद उम्मीद है कि इस रेल परियोजना को लेकर बड़ी बजट मिल सकती है और यह रेल परियोजना मूर्त रूप के लिये शुभारंभ हो सकती है।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने फिर उठेगा रेल मुद्दा


लोकसभा चुनाव में सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 16 हजार से अधिक व्होटो की बढ़त भाजपा उम्मीदवार को मिलने के बाद सारंगढ़ अंचल में भाजपा सरकार को लेकर उत्साह बना हुआ है। जल्द ही सारंगढ़ अंचल से प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री श्री साय से मुलाकात कर सारंगढ़ रेल सुविधा को लेकर अपनी मांग को सामने रखकर इसके लिये पर्याप्त बजट और केन्द्र से पर्याप्त बजट के लिये मांग कर सकता है। जिला बनने के बाद सारंगढ़ अंचल में रेल सुविधा को लेकर क्षेत्र में लगातार मांग उ़ठ रही है और ट्रिपल इंजन की सरकार से क्षेत्रवासियो को उम्मीद बढ़ गई है कि सारंगढ़ मे रेल सुविधा को पूर्ण कराने मे लाड़ले सांसद रहे श्री साय का मुख्य भूमिका है। इस कारण से सारंगढ़ अंचल से लगातार रेल सुविधा को लेकर आवाज उठनी प्रारंभ हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button