परिवहन विभाग ने किया ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही
15 वाहनो को किया गया 38 हजार का चालान
भटगांव,
परिवहन विभाग की ओर से बिलाईगढ़ क्षेत्र के गिधौरी सरसिंवा मुख्य मार्ग में परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर भूषण ध्रुव अपने टीम के साथ दौरा कर ओवरलोडिंग वाहनों की चालानी कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान लगभग 15 वाहनों की ओवरलोडिंग और प्रदूषण पॉल्यूशन के अलावा अन्य पर चालानी कार्यवाही की गई। 15 वाहनों से लगभग 38,000 हजार रुपये की चालान काटे गये।
वहीं सब इंस्पेक्टर भूषण ध्रुव ने मीडिया को बताया कि हर 2-3 दिन में जिले भर का दौरा कर इस तरह की कार्यवाही की जाती हैं और आगे भी लगातार कार्यवाही किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि वाहन क्रमांक CG-22 G 2999 के चालक को ओवरलोडिंग चेकिंग के लिये रोका गया लेकिन वाहन चालक ओवरलोडिंग के लिये कांटा करने से इनकार कर दिया
इसलिये कांटा नहीं कराने के एवज में 20 हजार रुपये की ऑन लाईन चलानी कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब ओवरलोड गाड़ियों की चालानी कार्यवाही तो की जा रही थी लेकिन कुछ गिने-चुने गाड़ियों पर ही इस तरह की कार्यवाही की गई जो समझ से परे हैं, कार्यवाही के दौरान ऐसे कई गाड़ियां ओवरलोड थी
जिसे बिना चेकिंग के ही जाने दिया गया।