
RAIGARH NEWS राजनैतिक गलियारों तथा सोशल मीडिया में महापौर पद के लिए सुजित लहरे का लहर
रायगढ़| त्रिस्तरीय पंचायत एवं शहर निकाय चुनाव की तारिख तय होने के बाद रायगढ़ में बढ़ती ठंड के बिच महापौर पद के लिए अब राजनैतिक गर्माहट बहुत तेज हो गई है चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या आम आदमी पार्टी महापौर पद के लिए अनुसूचित जाति सीट होने की वजह से अनुसूचित जाति के सभी नेता महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर नए नए दावेदार उबरकर सामने आ रहे हैं इन सब के बिच एक ऐसा नाम जो राजनैतिक गलियारों और सोशल मीडिया में जोरो शोरो से चर्चा चल रही है। जो कई वर्षों से युवा संकल्प के बैनर तले लोगो के हक और न्याय के लिए आवाज उठाये तथा उसके बाद भाजपा की नीति से प्रेरित होकर तत्कालीन वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा जो अभी वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण मंडल महामंत्री पद पर आसीन हैं।
चुंकि सुजित लहरे ने जैसे ही महापौर पद के लिए दावेदारी पेश की उसके अगले ही दिन सुजित लहरे के समर्थक और रायगढ़ की जनता उनके समर्थन में उतर गए और सोशल मीडिया में खासकर के फेसबुक, व्हाट्स उप, इंस्टाग्राम में उनके तस्वीर और बैनर पोस्टर बनाकर भाजपा से महापौर उम्मीदवार बनाने के लिए निवेदन कर समर्थन कर रहे है
तथा जमीनिस्तर की बात की जाए तो शहर के सभी 48 वार्ड के हर गली – मुहल्ले , पान की दुकान, चाय की टपरी से शहर के हर दिकानों में भी सभी जगह महापौर पद के लिए सुजित लहरे के नाम का चर्चा खूब चल रहा है । अब देखने वाली बात यह होगी की भाजपा पार्टी के संघठन आने वाले कुछ दिनों में किस नेता को अपना महापौर उम्मीदवार घोषित करती है।