
सरसीवां में 14 युवको ने मिलकर एक युवक पर चाकू, बेल्ट-हाथ मुक्का से किया हमला!एक नाबालिक सहित 8 आरोपी पुलिस के पकड़ में, 6 आरोपी अब भी फरार
पुलिस का भय और डर हुआ खत्म?
गैंग बनाने का प्रयास चल रहा है सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में,
मारपीट की घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हे असामाजिक तत्व,
मामूली मारपीट विवाद पर सबक सिखाने के आशय से पीड़ित पर किया गया था हमला,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सरसीवां पुलिस थाना अर्न्तगत आने वाला शराब भट्टी के पास एक युवक पर 14 लोगो ने चाकू, बेल्ट, धारदार हथियार आदि से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी के शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आज इसमे से 8 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी भी 6 आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपियो मे एक नाबालिक है। वही सभी आरोपी सारंगढ़ के है। मामूही कहासुनी पर सबक सिखाने पर युवक पर हमला किया गया था। इस सनसनीखेज हमला से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मे कानून और व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 10.05.25 को यशवंत रत्नाकर उम्र 29 साल निवासी ग्राम कोदवा दोपहर करीब 1:30 बजे शराब पीने के लिए सरसीवा शराब भट्टी गया था, शराब पीकर वापस आने के दौरान 5-6 मोटरसाइकिल में सवार करीब 10 – 12 लोगों के द्वारा उसे कौन से गांव में रहते हो पूछते हुए उसके ऊपर हाथ, मुक्का, बेल्ट एवं धारदार हथियार से पीठ पर और सिर पर वार किए थे,
आहत वहां से गुजरने वाले ग्रामीण से लिफ्ट लेकर थाना सरसीवा पहुंचा, जहां पुलिस द्वारा उसे तुरंत सीएचसी सरसीवा ले जाया गया जहां आहत को प्राथमिक उपचार पश्चात सीएससी बिलाईगढ़ रिफर किया गया, आहत खतरे से बाहर है । पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तत्काल आरोपियों के पतासाजी हेतु अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों के पतासाजी प्रारंभ कर दी गई थी, आहत के भाई खगेश्वर रत्नाकर के द्वारा रिपोर्ट पर सरसीवा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 145/ 2025 धारा 191 (2),191(3), 118 BNS के अंतर्गत दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर उपरोक्त आरोपी गण को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आपसी रंजिश के चलते अन्य 6 साथियों के साथ मिलकर आहत को लात घुसा, बेल्ट और चाकू से पीठ पर हमला करना बताए । उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है फरार अन्य 6 आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी
1. आयुष दुबे उर्फ बबला पिता मनोज कुमार दुबे निवासी सारंगढ़
2. कुणाल मनहर पिता राजकुमार मनहर, निवासी ग्राम चंदाई, थाना सारंगढ़
3. रवि यादव पिता आत्माराम यादव, निवासी ग्राम चंदाई, थाना सारंगढ़
4. रोहन कुर्रे पिता कार्तिक राम कुर्रे, निवासी ग्राम चंदाई, थाना सारंगढ़
5. भीष्म मैत्री उर्फ गली पिता रामायण, निवासी ग्राम चंदाई, थाना सारंगढ़
6. रोशन कुमार उर्फ मोनू तिवारी पिता नरेंद्र तिवारी, निवासी गोडीहारी, थाना सारंगढ़
7. हेमंत यादव पिता भारत यादव, निवासी गोडीहारी, थाना सारंगढ़
8. विधि से संघर्षरत किशोर