जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

34 लाख रूपये की लागत से बनाई गई दोनो वाटर एटीएम 34 दिन भी नही चला? सारंगढ़ नगर पालिका ने दो वाटर एटीएम किया है स्थापित,

34 लाख रूपये की लागत से बनाई गई दोनो वाटर एटीएम 34 दिन भी नही चला? सारंगढ़ नगर पालिका ने दो वाटर एटीएम किया है स्थापित,

34 लाख रूपये की लागत से बनाई गई दोनो वाटर एटीएम 34 दिन भी नही चला? सारंगढ़ नगर पालिका ने दो वाटर एटीएम किया है स्थापित,

एक रूपये में 5 लीटर शुद्ध पानी का योजना टॉय-टॉय फिस्स?
दोनो वाटर एटीएम उगल रहे है पानी के जगह हवा?
नगर पालिका का रवैया उदासीन,
महज कबाड़खाना बनकर रह गया वाटर एटीएम,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ नगर पालिका के द्वारा 2018 में 34 लाख रूपये की लागत से बनवाया गया दो वाटर एटीएम 34 दिन भी नही चल पाया है। इसमे से एक वाटर एटीएम वीरांगना लक्ष्मीबाई व्यावसायिक परिसर मे स्थापित है तथा दूसरा एटीएम एफसीआई गोदाम के पास बिलासपुर रोड़ मे स्थापित है। दोनो एटीएम मे 1 रूपये का सिक्का डालने पर पांच लीटर शुद्ध पीने का पानी मिलने का दावा निमार्ण एजेंसी ने किया था। किन्तु भीषण गर्मी मे जहा पर पानी के लिये लोग परेशान है वहा पर सिक्का डालने पर पानी के स्थान पर हवा निकल रहा है।

वाटर एटीएम के बदहाली के संबंध मे जानकारी लेने के लिये नगर पालिका सारंगढ़ के उपयंत्री श्री कंवर से संपर्क करने के लिये उनके मोबाईल पर फोन किया गया किन्तु उन्होने रिसीव नही किया। दरअसल सारंगढ़ को पान,पानी और पालगी की नगरी के नाम से जाना जाता है किन्तु कुछ वर्षो से पानी की समस्या के कारण से सारंगढ़ आसपास के नगरीय क्षेत्रो में पानी की किल्लत वाले शहर के रूप में जाना जा रहा है। ऐसे मे नगरीय निकाय सारंगढ़ के द्वारा 2018 में 17 लाख रूपये की लागत से वाटर एटीएम लगाने की योजना की हरी झंड़ी दिया गया और 34 लाख रूपये की लागत से दो वाटर एटीएम सारंगढ़ शहर मे स्थापित किया गया।

जिसमे से पहला वाटर एटीएम वीरांगना लक्ष्मीबाई व्यावसायिक परिसर मे स्थापित किया गया और दूसरा वाटर एटीएम प्रतापगंज में एफसीआई गोदाम में सामने स्थापित किया गया किन्तु लगने के बाद से ही इस वाटर एटीएम से लोगो को पानी नही मिल रहा है। इस वाटर एटीएम में 1 रूपये का सिक्का डालने पर पांच लीटर शुद्ध पानी निकलना था। किन्तु आसपास के रहवासियो ने बताया कि अर्से से इस वाटर एटीएम में पानी नही निकला है। एक रूपये का सिक्का डालने के बाद भी पानी की आपूर्ति नही होती है वही अंदर मे गंदगी और कबाड़ का सामान भरा पड़ा है। ऐसे मे 34 लाख रूपये की लागत से बनाई गई एटीएम वाटर मशीन सिर्फ कबाड़ मशीन बनकर रह गई है।

सांरगढ़ नगर पालिका का रवैया उदासीन,

सारंगढ़ नगर पालिका के सीएमओ राजेश पांड़े को इस 34 लाख रूपये के वाटर एटीएम मशीन को मरम्मत करके प्रारंभ करने को लेकर जरा सा भी दिलचस्पी नही है। भीषण गर्मी में जहा पर वाटर एटीएम लोगो को राहत दे सकता था वहा पर इनका बनाकर इसका लगातार उपयोग करने के मामले मे नगर पालिका उदासीन रवैया अपनाया हुआ है। सुशासन तिहार में भी सीएमओ राजेश पांड़े और नगर पालिका के उपयंत्री की नजर इस बंद पड़ी वाटर एटीएम पर नही पड़ी है जिसके कारण से लाखो रूपये की लागत से स्थापित किया गया इस वाटर एटीएम को चालू नही कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button