
युवा नेत्री का धुंआधार प्रचार प्रसार शिव कुमारी साहु ने किया मंडलपुर, घरजरा, धनधनी और पचपेड़ी में सघन जन सम्पर्क
सारंगढ़ टाईम्स/बिलाईगढ़
सारंगढ़ बिलाईगाढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 में भाजपा ने युवा नेत्री शिवकुमारी साहु को मैदान में उतारा है। कुल 20 ग्राम पंचायतों वाले इस जिला पंचायत क्षेत्र में शिवकुमारी साहु लागातार जनता से आर्शीवाद ले रही है। आज भी शिव कुमारी साहु ने मंडलपुर, घरजरा, धनधनी और पचपेड़ी में सघन जन सम्पर्क किया। भाजपा से अधिकुत प्रत्याशी ने सारंगढ़ टाईम्स के टीम से चर्चा करने के दौरान बताया कि जन सम्पर्क के दौरान उन्हे जनता का काफी आर्शीवाद प्राप्त हो रहा है।
गांव गांव में इन दिनों मोदी लहर चल रही है और देश में भाजपा, प्रदेश में भाजपा के साथा साथ त्रिस्तरीय चुनाव में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कुल मिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार का कार्य हमारे जिला में होने वाला है। मंडलपुर, घरजरा, धनधनी और पचपेड़ी में सघन जन सम्पर्क के दौरान प्रत्याशी शिवकुमारी ने रूक रूक कर गांव वालों से उनकी समस्याओं को भी सुना तथा जल्द से निराकरण करने की बात भी कही। वैसे तो शिवकुमारी का प्रचार प्रचार पहले से ही शुरू हो चुका था लेकिन आज चुनाव चिन्ह मिलने के बाद आज अपने परिवार जनों और वरिष्ठों का आर्शीवाद लेकर शिवकुमारी साहु ने विधिवत प्रचार प्रचार को प्रारंभ किया। जानकारों के अनुसार इस सीट में मृदूभाषी और शिक्षित शिवकुमारी साहु को लेकर जनता के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।