पत्नी के मायके जाने से नाराज पति फांसी लगाने पेड़ पर चढ़ा, डायल 112 की टीम ने सूझबूझ से नीचे उतारा
रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को चौंका दिया। गोपालपुर गांव के 55 वर्षीय हरिशंकर सिदार ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद उसकी पत्नी बेटी को लेकर मायके चली गई थी, जिससे हरिशंकर काफी दुखी था। इस गम में वह रस्सी लेकर सुबह 8:00 बजे गांव के एक बड़े बरगद के पेड़ पर चढ़ गया और फांसी लगाने की तैयारी करने लगा।
ग्रामीणों ने जब हरिशंकर को पेड़ पर चढ़ा देखा तो तुरंत उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था और गुस्से में सभी को अपशब्द कहने लगा। घटना की सूचना पाकर डायल-112 की टीम, जिसमें आरक्षक शैलेन्द्र पैंकरा और वाहन चालक विशाल आवड़े शामिल थे, मौके पर पहुंची। आरक्षक शैलेन्द्र ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को अवगत कराया और एक रणनीति बनाई।
टीम ने गांव से सीढ़ी मंगाई और पास खड़ी एक बस का सहारा लिया। बस की छत पर चढ़कर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हरिशंकर को सुरक्षित नीचे उतारा गया। इस बीच, हरिशंकर की आक्रामकता और गाली-गलौज से ग्रामीण भी असहज हो गए थे। अंततः पुलिस ने उसे थाने लाकर उसकी काउंसलिंग कराई और स्थिति को संभाला। इसके बाद हरिशंकर को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।
इस पूरे घटनाक्रम में आरक्षक शैलेन्द्र पैंकरा और वाहन चालक विशाल आवड़े की सक्रियता और सूझबूझ ने एक अनहोनी को टाल दिया। उनका त्वरित निर्णय और प्रयास हरिशंकर की जान बचाने में अहम साबित हुआ।