
बरमकेला में भारी वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की मौत!
भारी वाहनो के रेलमपेल से बरमकेला में
आक्रोश,
नगरवासियो ने किया चक्काजाम,
चंद्रपुर नेशनल हाईवे बंद, सरिया-बरमकेला से
गुजर रही भारी वाहन,
25 अप्रैल से 10 मई तक चंद्रपुर मार्ग बंद होने से भारी वाहन डायर्वट
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सकरी सडक पर दौड़ती भारी वाहन से जो दुर्घटना की आशंका बरमकेला अंचल मे जताई जा रही थी वह आज दुर्घटना के रूप मे सामने आ ही गई। रायगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र से निकली भारी वाहन के चपेट मे आने से अपने बाईक से अन्य कार्य के लिये जा रहा करनपाली के रमेश चौधरी को असमय मौत के मुंह में समा जाना पड़ा। भारी वाहन ने उसे अपने चपेट मे ले लिया। किसान राईस मिल के सामने हुए हृद्यविदारक घटना से बरमकेला मे आक्रोश व्याप्त हो गया है तथा मौके पर ही चक्काजाम कर दिया गया। उच्चाधिकारियो के द्वारा समझाने पर चक्काजाम समाप्त किया गया।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से पुसौर होकर सरिया के रास्ते बरमकेला होकर सारंगढ़ या सरायपाली रोड़ से राजधानी रायपुर के लिये फिर से वाहनो का रेलमपेल शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि अनुविभागीय अधिकारी डभरा के द्वारा 25 अप्रैल से 10 मई तक चंद्रपुर से भारी वाहनो के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। चंद्रपुर के गौरवपथ का निमार्ण कार्य चलने के कारण से फिर से एक बार भारी वाहनो के आवागमन पर चंद्रपुर में प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके कारण से भारी वाहन सरिया-बरमकेला होकर गुजर रहे है। सकरे मार्ग पर रफ्तार के साथ गुजरने वाले भारी वाहनो के कारण से सरिया-बरमकेला मे दुर्घटना का भय बना रहता है। प्रतिदिन की भांति आज बरमकेला में शादी-ब्याह के सीजन के कारण से भीड़ लगा हुआ था।
लगभग 11 बजे सुबह अज्ञात भारी वाहन ने करनपाली के रमेश चौधरी के दुपहिया वाहन को ना सिर्फ ठोकर मार दिया बल्कि उसे कुलचते हुए आगे बढ़ गई। किसान राईस मिल के सामने हुए इस हादसे से रमेश चौधरी का मौके पर ही मौत हो गया जिससे बरमकेला शहरवासियो का आक्रोश काफी बढ़ गया तथा भारी वाहनो के रेलमपेल को रोकने के लिये मौके पर चक्काजाम कर दिया। आंदोलनकारियो की मांग है कि बरमकेला शहर से भारी वाहनो के रेलमपेल को रोका जाये और बाईपास सड़क बनवाया जाये। साथ ही रफ्तार से बेलगाम हो चुकी वाहनो पर भी अंकुश लगाने की मांग कर चक्काजाम किये थे। उच्चाधिकारियो के द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया किन्तु फिर एक बार सड़क दुर्घटना होने से अंचलवासियो के दहशत का माहौल बना हुआ है। वही बाईक सवार को टक्कर मारकर उसे कुचलने वाले भारी वाहन मौके से फरार हो गया तथा उसका कोई जानकारी नही मिल पाया है। भार वाहनो के तेज गति से हो रहे रेलमपेल के कारण से बरमकेला मे आज फिर से दहशत का माहौल बन गया है। वही सुभाष चौक के पास चक्काजाम होने से दोनो तरफ वाहनो की कतारे लग गई थी। तथा आम जनता इस दौरान काफी संख्या में इस चक्काजाम को सर्मथन देने के लिये मौके पर पहुंच गई थी।
चंद्रपुर नेशनल हाईवे बंद, सरिया-बरमकेला से गुजर रही भारी वाहन, बरमकेला में आज हुई सड़क दुर्घटना मे युवक की मौत का मुख्य कारण चंद्रपुर से गुजरने वाली नेशनल हाईवे पर आवागमन प्रतिबंधित करना है। दरसअल 25 अप्रैल से 10 मई तक चंद्रपुर में बनने वाली गौरव पथ के कोतरी नाला के पास निमार्ण कार्य होने के कारण से यहा पर से भारी वाहनो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके बाद रायगढ़ से राजधानी रायपुर के लिये गुजरने वाली वाहन पुसौर-सरिया- बरमकेला होकर सारंगढ़ से गंतव्य स्थल की ओर आवागमन कर रही है।
जिसके कारण से सरिया- बरमकेला में भारी वाहनो का रेलमपेल हो जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी डभरा जिला सक्ती के द्वारा जारी किया गया आदेश के अनुसार कार्यालय नगर पंचायत चंद्रपुर जिला सक्ती छ.ग. के पत्रानुसार नगर पंचायत चंद्रपुर क्षेत्रांतर्गत मां चन्द्रहासिनी मंदिर बेरियर से कोतरी नाला तक गौरवपथ निर्माण कार्य
का कार्यादेश दिनांक 05.10.2023 को फर्म अविनाश बिल्डकॉन इन्फ्रास्टक्चर प्रा.लि. बिलासपुर को दिया गया है। उनके द्वारा गौरवपथ निर्माण कार्य मां चन्द्रहासिनी मंदिर बेरियर से लेकर नगर पंचायत कार्यालय भवन के सामने तक लगभग 1.20 कि.मी. का कार्य कर लिया गया है,
जिसमें नगर पंचायत कार्यालय से कोतरी नाला के आगे एच.पी. पेट्रोल पंप लगभग 550 मी. सड़क निर्माण कार्य शेष है। अतएव हाइवा, ट्रेलर एवं ट्रक तथा अन्य भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 25.04.2025 से दिनांक 10.05.2025 तक नगर पंचायत चन्द्रपुर क्षेत्रांतर्गत गौरव पथ निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के लिये प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। इस हेतु रायगढ़ की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ियों के लिए कोड़ातराई, सरिया बरमकेला होते हुए टिमरलगा तक इसी प्रकार सारंगढ़ की ओर से आने के लिए
टिमरलगा से बरमकेला, सरिया, कोड़ातराई तथा छोटी गाड़ियों के लिए चंद्रपुर के हीरापुर मार्ग से बरहागुड़ा चौक से हीरापुर मेनरोड तक वैकल्पिक मार्ग परिवर्तित किया जाता है। यह रूट डायवर्सन दिनांक 25.04.2025 दिन शुक्रवार को सुबह 04:00 बजे से दिनांक 10.05.2025 तक प्रभावशील किया गया है जिसके कारण से बरमकेला अभी भारी वाहनो के लिये डेजर जोन मे आ गया है।